Page Loader
IPL 2024: अपना दूसरा खिताब जीतने से चूकी SRH की टीम, ऐसा रहा सफर
फाइनल में KKR के खिलाफ हारी SRH की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: अपना दूसरा खिताब जीतने से चूकी SRH की टीम, ऐसा रहा सफर

May 27, 2024
11:31 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराते हुए अपना तीसरा खिताब जीता। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में SRH की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 113 रन पर ही सिमट गई और जवाब में KKR ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया। ऐसे में SRH का दूसरा खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। इस संस्करण में SRH के सफर पर एक नजर डालते हैं।

सफर

लीग स्टेज में SRH ने जीते 8 मैच 

SRH ने लीग स्टेज में 14 में से 8 मैच जीते और 5 में हार का सामना किया। इसके अलावा 1 मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। 17 अंको के साथ SRH की टीम (+0.414) अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। लीग स्टेज में जोरदार खेल दिखाने के बाद SRH को क्वालीफायर-1 में KKR के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त मिली। इसके बाद क्वालीफायर-2 में SRH ने RR को हराया था।

आंकड़े

ऐसा रहा SRH का सफर

SRH को अपने पहले मैच में KKR के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। दिलचस्प रूप से SRH को KKR के विरुद्ध 3 हार (फाइनल और क्वालीफायर सहित) मिली। पंजाब किंग्स (PBKS) ऐसी टीम रही, जिसके खिलाफ SRH ने अपने दोनों मैच जीते। लीग स्टेज में SRH ने मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विरुद्ध 1-1 मैच जीते।

रन 

इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन 

SRH से ट्रेविस हेड सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 15 मैचों में 40.50 की औसत और 191.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 567 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। अभिषेक शर्मा ने 16 पारियों में 32.26 की औसत से 484 रन अपने नाम किए। हेनरिक क्लासेन ने 15 पारियों में 39.91 की औसत से 479 रन बनाए।

विकेट

इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट 

SRH की ओर से सबसे ज्यादा विकेट टी नटराजन ने चटकाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 14 मैचों में 24.47 की औसत और 9.05 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए। कप्तान पैट कमिंस ने 16 मैचों में 31.44 की औसत से 18 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा। भुवनेश्वर कुमार ने 3/41 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 11 विकेट अपने नाम किए।