Page Loader
कप्तान विराट कोहली बोले- टी-20 विश्व कप में एक खिलाड़ी हो सकता है सरप्राइज पैकेज

कप्तान विराट कोहली बोले- टी-20 विश्व कप में एक खिलाड़ी हो सकता है सरप्राइज पैकेज

लेखन Neeraj Pandey
Jan 08, 2020
11:43 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने बीती रात इंदौर के होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। मुकाबले भारत के युवा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान विराट कोहली अपने गेंदबाजों से काफी खुश भी हैं। कोहली का मानना है कि टी-20 विश्व कप के लिए उनके पास एक मजबूत और संतुलित तेज गेंदबाजी आक्रमण है। हालांकि, उन्होंने टी-20 विश्व कप टीम में एक सरप्राइज तेज गेंदबाज के शामिल होने की बात कही है।

बयान

प्रसिद्ध कृष्णा से काफी प्रभावित हैं कोहली

कोहली का कहना है कि कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि टी-20 विश्व कप की टीम का सरप्राइज चुनाव वही हैं या कोई अन्य गेेंदबाज। भारतीय कप्तान ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खिलाड़ी सरप्राइज पैकेज हो सकता है। कोई ऐसा गेंदबाज जो गति और बाउंस के साथ गेंदबाजी करता हो। प्रसिद्ध कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।"

करियर

कृष्णा का घरेलू क्रिकेट करियर

कृष्णा ने 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए IPL डेब्यू किया था और अब तक 18 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। IPL में कृष्णा की इकॉनमी से नौ से ऊपर की है। कर्नाटक के इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 41 लिस्ट-ए मैचों में 67 विकेट झटके हैं। छह फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए हैं। कुल 28 टी-20 मैचों में उन्होंने 8.66 इकॉनमी के साथ 24 विकेट लिए हैं।

नवदीप सैनी

कोहली ने की सैनी की जमकर तारीफ

युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने चार ओवरों में मात्र 18 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। सैनी ने अपनी गति, यॉर्कर और बाउंसर से सभी को प्रभावित किया और कप्तान कोहली भी प्रभावित होने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। कोहली ने कहा, "सैनी अब वनडे सर्किट में भी आ गए हैं। वह टी-20 में विश्वास हासिल कर रहे हैं। यॉर्कर और बाउंसर पर इस गति के साथ विकेट लेना वाकई शानदार है।"

टी-20 विश्व कप

टी-20 विश्व कप के लिए मजबूत गेंदबाजी आक्रमण बनाने की कोशिश कर रहा है भारत

भारत टी-20 विश्व कप के लिए मजबूत टीम बनाने की कोशिश कर रहा है और कुछ जगहों पर वे खिलाड़ियों को आजमाने का काम कर रहे हैं। तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का खेलना तो तय है, लेकिन उनका साथ देने के लिए लगातार खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है। भले ही नवदीप सैनी की इस लिस्ट में एंट्री काफी देर से हुई है, लेकिन वह अपनी गति के कारण विश्व कप टिकट हासिल कर सकते हैं।

बल्लेबाजी

भारत के पास है लगभग सेट बल्लेबाजी आक्रमण

बल्लेबाजी की बात करें तो भारत के पास इसके लिए लगभग सेट लाइनअप मौजूद है। ओपनिंग के लिए शिखर धवन को झटका लग सकता है क्योंकि केएल राहुुल ने हर मामले में उन्हें पीछे छोड़ा है। हालांकि, ICC टूर्नामेंट्स में रन बनाने की अलग ही कला रखना धवन को टीम में जगह दिला सकता है। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत तो वहीं लोवर ऑर्डर में हार्दिक पंड्या का रहना पक्का है।