LOADING...
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इन टीमों ने जीती हैं सर्वाधिक वनडे सीरीज 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने जीती है 9 वनडे सीरीज (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इन टीमों ने जीती हैं सर्वाधिक वनडे सीरीज 

Aug 26, 2025
02:48 pm

क्या है खबर?

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीमों में शुमार है। ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी छाप छोड़ी है और सर्वाधिक 6 वनडे विश्व कप जीते हैं। इस टीम के विरुद्ध द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतना भी चुनौतीपूर्ण माना जाता है। इस बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज (कम से कम 3 मैचों की) जीतने वाली टीमों के बारे में जानते हैं।

#1 

दक्षिण अफ्रीका (9)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया को लगातार 5 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। क्रिकबज के अनुसार, दोनों टीमें अब तक 15 वनडे सीरीज में शामिल रही हैं, जिनमें से 9 दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रही हैं। इसलिए प्रोटियाज टीम अब इस सूची में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 4 वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है, जबकि बाकी 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

#2 

इंग्लैंड (8)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस सूची में दूसरे स्थान पर है। एशेज सीरीज के ये दोनों प्रतिद्वंद्वी अब तक कुल 21 वनडे सीरीज में भाग ले चुके हैं। इनमें से 13 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहीं जबकि 8 सीरीज इंग्लैंड ने अपने नाम की। दोनों देशों के बीच कोई सीरीज ड्रॉ नहीं रही है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने आखिरी बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी।

#3 

भारत (6)

पिछले कुछ सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ रोमांचक वनडे मुकाबले भी हुए हैं। दोनों मजबूत टीमें अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 14 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में आमने-सामने हुई हैं, इनमें से 6 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की, जबकि अन्य 8 ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहीं। ये दोनों टीमें आखिरी बार 2023 में 3 मैचों की सीरीज में आपस में भिड़ी थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था।

जानकारी

पाकिस्तान और श्रीलंका ने जीती हैं 4 वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान और श्रीलंका ने 4-4 वनडे सीरीज जीती हैं। कंगारू टीम के विरुद्ध पाकिस्तान ने 11 और श्रीलंका ने 8 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं।