
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन टीमों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, जानिए शीर्ष पर कौन
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार (24 जुलाई) को टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 74 रनों से हरा दिया। हालांकि, इस हार के बाद भी बांग्लादेश ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। यह पाकिस्तान की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 150वीं जीत रही है और वह ऐसा करने वाली केवल दूसरी टीम बनी है। ऐसे में आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
भारत- 164 जीत
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। भारतीय टीम ने अब तक कुल 274 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 164 में जीत दर्ज की है। इसी तरह टीम को 71 मैचों में हार मिली है और 6 मैच टाई रहे हैं। इनके अलावा, 6 मैच अनिर्णित रहे हैं। इस प्रारूप में भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर 297 रन रहा है, जबकि न्यूनतम स्कोर 74 रन का रहा है।
#2
पाकिस्तान- 150 जीत
इस सूची में पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरे पायदान पर मौजूद है। पाकिस्तान ने अब तक कुल 264 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 150 में जीत दर्ज की है। इसी तरह टीम को 104 मैचों को हार का सामना करना पड़ा है और 4 मैच टाई रहे हैं। इनके अलावा, 7 मैच अनिर्णित रहे हैं। इस प्रारूप में पाकिस्तान टीम का सर्वोच्च स्कोर 232 रन रहा है, जबकि न्यूनतम स्कोर 74 रन का रहा है।
#3
न्यूजीलैंड- 122 जीत
इस सूची में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 234 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 122 में जीत दर्ज की है। इसी तरह टीम को 95 मैचों को हार का सामना करना पड़ा है और 10 मैच टाई रहे हैं। इनके अलावा, 7 मैच अनिर्णित रहे हैं। इस प्रारूप में पाकिस्तान टीम का सर्वोच्च स्कोर 254 रन रहा है, जबकि न्यूनतम स्कोर 60 रन का रहा है।
#4
ऑस्ट्रेलिया- 114 जीत
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर काबिज है। कंगारू टीम ने अब तक कुल 205 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 114 में जीत दर्ज की है। इसी तरह टीम को 84 मैचों को हार का सामना करना पड़ा है और 3 मैच टाई रहे हैं। इनके अलावा, 4 मैच अनिर्णित रहे हैं। इस प्रारूप में पाकिस्तान टीम का सर्वोच्च स्कोर 263 रन रहा है, जबकि न्यूनतम स्कोर 62 रन का रहा है।