वनडे क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका के इन गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिनर महेश तीक्षाना ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक अपने नाम की। उन्होंने हैमिलटन में खेले गए मैच में कुल 4 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 30 साल बाद किसी गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में हैट्रिक ली है।
तीक्षाना श्रीलंका के 7वें गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में हैट्रिक ली है। ऐसे में आइए उन सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों पर नजर डाल लेते हैं।
#1
चमिंडा वास 2 बार कर चुके हैं यह कारनामा
साल 2001 में पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास वनडे में हैट्रिक लेने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने थे।
वास ने यह उपलब्धि उस साल कोलंबो में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ हासिल की थी।
उन्होंने उस मुकाबले में स्टुअर्ट कार्लिस्ले, क्रेग विशार्ट और तातेंडा ताइबू को आउट किया था, मैच में मेहमान टीम सिर्फ 38 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वास ने 8 ओवर में 19 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।
जानकारी
दूसरी हैट्रिक भी वास ने ही ली
श्रीलंका के लिए दूसरी हैट्रिक भी वास ने ही साल 2003 में ली थी। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व कप मैच के पहले 3 गेंदों पर ही 3 विकेट ले लिए थे। 2 बार ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे।
#2
लसिथ मलिंगा ने 3 बार ली है हैट्रिक
वास के बाद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के लिए साल 2007 में हैट्रिक ली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में 4 गेंदों में 4 विकेट झटके थे।
वह दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे, जिन्होंने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे।
इसके बाद 2011 विश्व कप में उन्होंने केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ हैट्रिक ली थी। 2011 में ही मलिंगा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हैट्रिक ली थी।
#3
फरवीज महरूफ
साल 2010 में फरवीज महरूफ वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बने थे। महरूफ ने 2010 के दांबुला वनडे के दौरान लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने रविंद्र जडेजा, प्रवीण कुमार और जहीर खान को अपना शिकार बनाया था।
महरूफ ने मुकाबले में 5 विकेट लिए थे और श्रीलंका को भारत के खिलाफ मैच में 7 विकेट से जीत मिली थी।
#4
थिसारा परेरा
2012 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था। श्रीलंका को मैच में 44 रन से जीत मिली थी।
थिसारा परेरा ने अहम भूमिका निभाते हुए 42 रन देकर 4 विकेट लिए थे। 244 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 199 रन पर ढेर हो गई थी।
एक समय पाकिस्तान का स्कोर 166/2 था। इसी दौरान उन्होंने हैट्रिक ली थी। उनके शिकार यूनिस खान, शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद थे।
#5
वनिंदु हसरंगा
साल 2017 में वनिंदु हसरंगा वनडे क्रिकेट में हैट्रिक पूरी करने वाले श्रीलंका के पहले स्पिनर बने थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।
उन्होंने मैल्कम वालर, डोनाल्ड तिरिपानो और टेंडाई चतारा को आउट किया था। जिम्बाब्वे की टीम 155 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
श्रीलंका ने मुकाबला आराम से 7 विकेट से जीत लिया था। हसरंगा ने केवल 2.4 ओवर गेंदबाजी की थी और 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
#6
शेहान मदुशंका
तीक्षाना से पहले शेहान मदुशंका वनडे क्रिकेट में हैट्रिक दर्ज करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज थे। उन्होंने साल 2018 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
उनकी हैट्रिक की बदौलत श्रीलंका ने 222 रनों के लक्ष्य का बचाव कर लिया था। बांग्लादेश की टीम उस मुकाबले में 142 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
मदुशंका ने 6.1 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर ये 3 विकेट लिए थे।