IPL 2021 में ये अहम रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं भुवनेवश्वर कुमार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के चलते पूरा सीजन नहीं खेल सके थे। उन्होंने IPL 2020 में सिर्फ चार मैच ही खेले थे। वह अब चोट से उबर चुके हैं और ऐसे में SRH उनसे IPL 2021 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा। उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें भुवनेश्वर IPL के 14वें सीजन में तोड़ सकते हैं।
IPL में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हो सकते हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर ने अपने IPL करियर में अब तक 121 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.91 की गेंदबाजी औसत से 136 विकेट लिए हैं। अगले सीजन में वह 14 विकेट और लेते ही 150 विकेटों के आंकड़े को छू लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं। तेज गेंदबाजों में उनसे पहले सिर्फ लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रावो ही 150 विकेटों के आंकड़े को छू सके हैं।
विकेटों के मामले में अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं भुवनेश्वर
फ़िलहाल IPL में भुवनेश्वर (136) सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगले सीजन में उनके पास दिल्ली कैपिटल्स (DC) के रविचंद्रन अश्विन (138) को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा, जिन्होंने 154 मैचों में अब तक 138 विकेट लिए हैं। बता दें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (160), पीयूष चावला (156), ड्वेन ब्रावो (153) और हरभजन सिंह (150) हैं।
ये अन्य उपलब्धि हासिल कर सकते हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर ने IPL में अब तक 449.3 ओवर में गेंदबाजी की है और इस दौरान 1,164 डॉट बॉल की हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ अश्विन (1,170) और हरभजन सिंह (1,249) ने ऐसा किया है। भुवनेश्वर के पास अश्विन को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका होगा। भुवनेश्वर ने अब तक SRH की ओर से 90 मैच खेल लिए हैं। वह 100 मैच खेलने वाले SRH के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनके सबसे नजदीक कप्तान वॉर्नर (87 मैच) हैं।
मेडेन ओवर में यह मुकाम छू सकते हैं भुवनेश्वर
IPL में भुवनेश्वर, मलिंगा, धवल कुलकर्णी और संदीप शर्मा ने अब तक 8 मेडेन ओवर फेंके है। उनसे ज्यादा मेडेन ओवर सिर्फ प्रवीण कुमार (14) और इरफान पठान (10) ने किए हैं। ऐसे में भुवनेश्वर इस सूची में इरफान के करीब जा सकते हैं।