#Opinion: इन खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले भारतीय टीम में मिलनी चाहिए जगह
क्या है खबर?
ICC 2019 विश्व कप शुरू होने में लगभग पांच महीने से भी कम का समय बाकी है। ऐसे में सभी टीमें विश्व कप की तैयारियों में जुट गई हैं।
विश्वकप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम इस समय काफी मज़बूत नज़र आ रही है।
विश्व कप से पहले भारत को अभी 10 वनडे मैच खेलने हैं, ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन को मुख्य खिलाड़ियों के बैक-अप के बारे में भी ज़रूर सोचना चाहिए।
बैक-अप ओपनर
विस्फोटक बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल
मयंक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टीम के लिए कारगार साबित हो सकते हैं। मयंक ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से इसका सबूत भी दिया था।
घरेलू क्रिकेट के सीमित ओवरों में मयंक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। 2018 विजय हज़ारे ट्राफी के 8 मैचों में तीन शतक और चार अर्धशतकों के साथ मयंक ने 723 रन बनाएं थे।
मयंक के नाम 75 लिस्ट ए मैचों में 48.71 की औसत से 3,605 रन हैं।
मिडिल ऑर्डर
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर
IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ईशान लंबे वक्त से भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
2018 विजय हज़ारे ट्राफी में झारखंड के लिए कप्तानी करते हुए 91 गेंदो में 139 रनों की पारी खेल कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
भारतीय टीम में इन और आउट होने वाले अय्यर ने 2018 में रेलवेज़ के लिए खेलते हुए 10 छक्के लगाकर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के दरवाज़े पर फिर दस्तक दी थी।
जानकारी
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के करियर पर एक नज़र
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने लिस्ट ए करियर में 42 मैचों में 40 की औसत से 1,560 रन बनाएं हैं। वहीं चार नंबर पर भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार अय्यर के नाम 67 मैचों में 42.06 की औसत से 2,524 रन हैं।
ओपनर
सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ
सचिन तेंदुलकर और सहवाग का मिश्रण कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज़ के बैक-अप के रूप में चुने जाने के सबसे बड़े दावेदार हैं।
शॉ ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में जिस तरह 94.05 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है, उस को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में होने वाली घरूलू सीरीज़ में भारतीय टीम में जगह देनी चाहिए।
शॉ ने IPL के पिछले सीज़न में भी निर्भीक क्रिकेट खेलकर दिखाया था।
ऑलराउंडर
हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या
IPL में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पांड्या ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम में जगह बनाई है।
क्रुणाल भारतीय टीम में सात नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए पर्फेक्ट नज़र आते हैं। वनडे क्रिकेट में 5-8 ओवर गेंदबाज़ी और निचले क्रम में तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए क्रुणाल फिट नज़र आते हैं।
IPL के 39 मैचों में क्रुणाल के नाम 708 रन और 28 विकेट दर्ज हैं।