IPL 2019: इन खिलाड़ियों ने कीमत और उम्मीद के मुताबिक नहीं किया प्रदर्शन
IPL 2019 के लीग मैच समाप्त हो गए है। प्लेऑफ के लिए मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद ने क्वालीफाई किया है। इस सीज़न में लीग मैचों में कुल 56 मैच खेले गए, जिसमें सभी टीमों ने 14-14 मैच खेले। कुछ खिलाड़ियों ने जहां उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें नीलामी में मोटी रकम देकर खरीदा गया था, लेकिन उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। आइये जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी।
राजस्थान रॉयल्स के जयदेव उनादकट
राजस्थान रॉयल्स ने तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को IPL 2019 की नीलामी में 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। साथ ही राजस्थान को इस सीज़न में उनादकट से काफी उम्मीदें थी। लेकिन उनादकट ने उम्मीद के मुताबिक बिल्कुल भी प्रदर्शन नहीं किया। उनादकट ने इस सीज़न के 11 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए। इसके साथ ही उनादकट ने इस सीज़न में 10.66 की इकॉनमी रेट से रन भी लुटाए। राजस्थान अगले सीज़न में उनादकट को रिलीज़ कर सकती है।
किंग्स इलेवन पंजाब के सैम कर्रन
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन को किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL 2019 की नीलामी में 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैम कर्रन से पंजाब को काफी उम्मीदें भी थी। लेकिन अपने प्रदर्शन से कर्रन टीम प्रबंधन को ज़्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। सैम ने इस सीज़न में 9 मैचों में 10 विकेट और 95 रन अपने नाम किए। हालांकि, सैम ने इस दौरान एक हैट्रिक ज़रूर ली।
कोलकाता के लॉकी फर्ग्यूसन
कोलकाता के लॉकी फर्ग्यूसन ने भी इस साल बेहद औसत प्रदर्शन किया। इस सीज़न में फर्ग्यूसन ने पांच मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने 10.76 की इकॉनमी रेट से रन भी लुटाए। लॉकी फर्ग्यूसन को कोलकाता ने नीलामी में 1.6 कोरड़ रुपये में खरीदा था। अपने खराब प्रदर्शन के कारण ही फर्ग्यूसन को सिर्फ पांच मैच ही खेलना का मौका मिला। फर्ग्यूसन के इस प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता उन्हें अगले साल रिलीज़ कर सकती है।
RCB के शिमरन हेटमायर और शिवम दुबे
RCB ने नीलामी में विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर को 4.2 करोड़ रुपये और हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीज़न में हेटमायर ने 5 मैचों में 90 रन और शिवम दुबे ने 4 मैचों में 40 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपने खेल से टीम प्रबंधन को काफी निराश किया। हेटमायर ने आखिरी लीग मैच में 75 रनों की पारी खेली, लेकिन शिवम इस सीज़न में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।