
टेस्ट में ओपनर बल्लेबाज के रूप में डेविड वार्नर की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ खत्म हुए टेस्ट सीरीज के साथ अपने टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया।
चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन पर अब इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी का चुनाव करने की जिम्मेदारी होगी।
आइए वार्नर की जगह लेने वाले 4 संभावित खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
#1
कैमरून बैनक्रॉफ्ट की हो सकती है टीम में वापसी
वार्नर और स्टीव स्मिथ के साथ 2018 बॉल-टेम्परिंग विवाद में शामिल होने के लिए कैमरून बैनक्रॉफ्ट को फटकार लगाई गई थी।
वह घरेलू लाल गेंद क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। जनवरी 2021 से उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 50.72 की औसत से 2,384 शेफील्ड शील्ड रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट मैचों में बैनक्रॉफ्ट के नाम 26.23 की औसत से 446 रन हैं। उन्होंने आखिरी मैच अगस्त 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
#2
वार्नर ने रेनशॉ का बताया था खुद का विकल्प
वार्नर ने पिछले साल उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी के रूप में मैट रेनशॉ का नाम बताया था।
जनवरी 2021 से शेफील्ड शील्ड में ओपनिंग करते हुए उनकी औसत 38.70 की है। हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम 5 नंबर है, जहां उनकी औसत 52 की रही है।
रेनशॉ के नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 मैचों में 29.31 की औसत से 645 रन हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला फरवरी 2023 में भारत के खिलाफ खेला था।
#3
मार्कस हैरिस भी हैं प्रमुख दावेदार
घरेलू क्रिकेट से वार्नर की जगह लेने के लिए एक अन्य दावेदार मार्कस हैरिस हैं। जनवरी 2021 से शेफील्ड शील्ड में उनकी औसत 37.68 की है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
हैरिस के नाम 14 टेस्ट में 25.29 की औसत से 607 रन हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वार्नर ने अपनी जगह लेने के लिए हैरिस का भी समर्थन किया था।
#4
कैमरून ग्रीन या स्टीव स्मिथ को भी मिल सकता है मौका
टेस्ट मैचों में नंबर-4 पर शानदार प्रदर्शन करने वाले स्मिथ भी ओपनिंग बल्लेबाजी करने के इच्छुक हैं। हालांकि, टीम के कप्तान पैट कमिंस सुनियोजित मध्यक्रम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं।
कई लोग इस भूमिका के लिए कैमरून ग्रीन का भी समर्थन करते हैं। हालांकि इस ऑलराउंडर ने रेड-बॉल क्रिकेट में ज्यादा ओपनिंग नहीं की है।
उन्होंने टेस्ट टीम में छठे स्थान के लिए मिशेल मार्श के हाथों अपनी जगह गंवाई हैं।