Page Loader
पिंक बॉल टेस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
अश्विन ने पिंक बॉल टेस्ट में लिए हैं कुल 18 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पिंक बॉल टेस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

Dec 02, 2024
10:47 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 6 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है और सिर्फ एक में हार मिली है। इस बीच डे-नाईट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

रविचंद्रन अश्विन (18 विकेट)

रविचंद्रन अश्विन पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के सभी 4 मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें 13.83 की उम्दा औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 105 मैच खेले, जिसमें 23.95 की औसत के साथ 536 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उन्होंने 37 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेले थे।

#2 

अक्षर पटेल (14 विकेट)

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने पिंक बॉल से सिर्फ 2 मैच खेले हैं, जिसकी 9.14 की जोरदार औसत के साथ 14 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए डे-नाईट टेस्ट में कुल 11 विकेट चटकाए थे। उन्होंने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। अब तक के टेस्ट करियर में अक्षर ने 14 मैचों में 19.34 की औसत से 55 विकेट लिए हैं।

#3 

उमेश यादव (11 विकेट)

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी डे-नाईट टेस्ट में जोरदार प्रदर्शन रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज ने 2 मैचों में 15.54 की उम्दा औसत के साथ 11 विकेट लिए हैं। अपने टेस्ट करियर में उमेश ने 57 मैच खेले हैं, जिसमें 30.95 की औसत के साथ 170 विकेट लिए हैं। वह फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था।

#4 

इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह (10-10 विकेट)

पिंक बॉल टेस्ट में इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी 10-10 विकेट ले चुके हैं। इशांत ने 2 टेस्ट में 10 विकेट लिए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए थे। बुमराह ने 3 डे-नाईट टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 5 विकेट हॉल लिया था। बुमराह इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद हैं। उन्होंने सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए थे।