ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक
क्या है खबर?
बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 100 रन बनाए।
इस बीच उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाए हैं।
#1
विराट कोहली (107 रन, वनडे विश्व कप 2015)
वनडे विश्व कप 2015 में भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया था।
एडिलेड में हुए मैच में कोहली ने 126 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 7 विकेट खोकर 300 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 47 ओवर में 224 रन पर ही ढेर हो गई थी। भारत से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए थे।
#2
रोहित शर्मा (140 रन, वनडे विश्व कप 2019)
वनडे विश्व कप 2019 में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से करारी शिकस्त (DLS नियम की बदौलत) दी थी।
मैनचेस्टर में हुए मैच में रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 140 रन की जोरदार पारी खेली थी।
भारत से पारी की शुरुआत करते हुए रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
उस मैच में केएल राहुल (57) और कोहली (77) ने भी अर्धशतक लगाए थे।
#3
विराट कोहली (100* रन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
दुबई में हुए मैच में पाकिस्तान ने सऊद शकील के अर्धशतक (62) के बावजूद सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए थे।
जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। भारत से कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर जीत दिलाई।
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपना चौथा शतक लगाया। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 17 वनडे मैचों में 59.84 की औसत और 98.85 की स्ट्राइक रेट से 778 रन बनाए हैं।
शतक
दुबई में वनडे शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शुमार हुए कोहली
कोहली अब दुबई के मैदान पर 50 ओवर प्रारूप में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनें हैं। वह अब शिखर धवन, रोहित और शुभमन गिल की सूची में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि धवन ने इस मैदान पर 2 वनडे शतक लगाए थे, जबकि रोहित और गिल ने 1-1 शतक लगाए हैं।
गिल ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे।