
IPL के प्लेऑफ मैचों में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 21 मई को होगा।
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम के पास एक और मौका होगा।
वहीं 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।
इस बीच प्लेऑफ मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
ड्वेन ब्रावो
IPL में ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए खासी सफलता हासिल की थी।
इस टीम के अलावा इस पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी ने गुजरात लायंस की ओर से भी प्लेऑफ मैचों में हिस्सा लिया है।
अपनी विविधता भरी गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे ब्रावो ने 19 प्लेऑफ मैचों में 18.96 की औसत और 8.21 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए।
इस बीच 42 रन देते हुए 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
#2
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा ने CSK और गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से 10 प्लेऑफ मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 15.80 की औसत और 8.77 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस बीच वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
मोहित मौजूदा सीजन में भी GT की ओर से खेले, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 32.69 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।
#3
रविचंद्रन अश्विन
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने IPL के 22 प्लेऑफ मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें 30.15 की औसत के साथ 19 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.47 की रही है।
अश्विन ने RR, CSK और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से प्लेऑफ मैच खेले हैं।
वह आखिरी बार 2022 में RR की ओर से प्लेऑफ मैचों में खेलते हुए नजर आए थे।
#4
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा RR और CSK की ओर से खिताब जीत चुके हैं। इन दोनों टीमों के अलावा उन्होंने गुजरात लायंस की ओर से भी प्लेऑफ मैचों में हिस्सा लिया है।
जडेजा ने अब तक कुल 23 प्लेऑफ मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें 22.52 की औसत और 7.75 की इकॉनमी रेट के साथ 19 ही विकेट चटकाए।
वह मौजूदा सीजन में CSK की टीम का हिस्सा थे लेकिन उनकी टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई।