टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन गेंदबाजों ने किए हैं सर्वाधिक मेडन ओवर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।
इस जीत में भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन रहा, जिसकी बदौलत आयरिश टीम सिर्फ 96 रन पर सिमट गई।
मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने 3 ओवर में 6 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने 1 ओवर मेडन भी किया।
इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक मेडन ओवर (पूर्ण सदस्यीय देशों में) वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
जसप्रीत बुमराह (11 मेडन)
बुमराह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं।
आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना 11वां ऐसा ओवर किया, जिसमें विपक्षी टीम कोई रन नहीं बना सकी।
दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अब पूर्णकालिक सदस्य टीमों के बीच इस प्रारूप में 10 से ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले एकमात्र गेंदबाज बने हैं। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 75 से अधिक विकेट ले चुके हैं।
#2
भुवनेश्वर कुमार (10 मेडन)
नई गेंद से भारतीय टीम के सफल गेंदबाजों में शुमार रहे भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर मेडन किए हैं।
वह फिलहाल भारतीय टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं।
उन्होंने भारत की ओर से 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 23.10 की औसत के साथ 90 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम (6.96) रही है। वह 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
#3
रिचर्ड नगारावा (8 मेडन)
जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मेडन ओवर फेंकने के मामले में पूर्ण सदस्य खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 8 मेडन ओवर फेंके हैं। नगारावा ने अब तक 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21.64 की औसत से 62 विकेट चटकाए हैं।
वह चतारा के साथ जिम्बाब्वे के लिए इस प्रारूप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
#4
मुस्तफिजुर रहमान (7 मेडन)
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान विविधता भरी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, जिसकी वजह से वह टी-20 क्रिकेट में पर सफल हुए हैं।
मुस्तफिजुर ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 मेडन ओवर फेंके हैं, जो बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा हैं।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं और अपने देश से सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। बांग्लादेश में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ शाकिब अल हसन ने चटकाए हैं।