टेस्ट क्रिकेट में इन बल्लेबाजों का रहा है सबसे बेहतर औसत
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 241 रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले में हैरी ब्रूक ने अपनी दूसरी पारी में शतक लगाया।
ब्रूक ने अब तक अपने युवा टेस्ट करियर में प्रभावित किया है। वह फिलहाल दूसरे सबसे बेहतर औसत वाले बल्लेबाज हैं।
इस बीच टेस्ट में सबसे बेहतर औसत वाले बल्लेबाजों (कम से कम 20 पारी) के बारे में जानते हैं।
#1
डॉन ब्रैडमैन (99.94)
1928 से 1948 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट खेलने वाले डॉन ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए।
अपने आखिरी टेस्ट में शून्य पर आउट होने के कारण ब्रैडमैन का औसत 100 का नहीं रह पाया। लेकिन फिर भी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी ब्रैडमैन के ही नाम है।
शायद ही ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को कभी कोई बल्लेबाज़ तोड़ पाएगा।
#2
हैरी ब्रूक (62.54)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2022 में ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 62.54 की शानदार औसत से 1,376 रन बनाए हैं।
इस युवा खिलाड़ी की खेल के सबसे लंबे प्रारूप में स्ट्राइक रेट 90 से अधिक की रही है।
वह अपने करियर में अब तक 5 शतक के अलावा 8 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन का रहा है।
#3
एडम वोगेस (61.87)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम वोगेस इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 20 टेस्ट की 41 पारियों में 61.87 की औसत के साथ 1,485 रन बनाए थे।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 269 रन रहा था।
उन्होंने जून 2015 में अपना टेस्ट डेब्यू किया और नवबंर 2016 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था।
#4
ग्रीम पोलक (60.97)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम पोलक का टेस्ट में 60.97 का औसत रहा था।
उन्होंने 23 टेस्ट की 41 पारियों में 2,256 रन बनाए थे, जिसमें 7 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे थे। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 274 रन रहा था। वह 4 पारियों में नाबाद भी रहे थे।
बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले पोलक ने 1963 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 1970 में आखिरी टेस्ट खेला था।