Page Loader
WWE: 'द रॉक' की हुई वापसी, अब मंगलवार को नहीं आएगा स्मैकडाउन

WWE: 'द रॉक' की हुई वापसी, अब मंगलवार को नहीं आएगा स्मैकडाउन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 06, 2019
07:30 pm

क्या है खबर?

WWE स्मैकडाउन ने अपनी 20वीं सालगिरह काफी शानदार तरीके से मनाई है। मंगलवार को आने वाला स्मैकडाउन अब शुक्रवार को आएगा और साथ ही अब ब्लू ब्रांड फॉक्स स्पोर्ट्स पर भी आएगा। फॉक्स के पहले एपिसोड की शुरुआत ही काफी शानदार रही और लगभग दो महीने पहले रेसलिंग को अलविदा कह देने वाले द रॉक ने वापसी की। रॉक ने ना सिर्फ वापसी की बल्कि अपने मशहूर रॉक बॉटम मूव से बैरन कॉर्बिन को चित भी किया।

बैकी लिंच

लिंच को परेशान कर रहे कॉर्बिन का रॉक से हुआ सामना

बैकी लिंच अपने फैंस से बात कर रही थीं और इसी बीच बैरन कॉर्बिन वहां पहुंच गए। कॉर्बिन ने लिंच को परेशान करना शुरु किया और उनसे बोले कि वह वहां खड़ी होने लायक नहीं है। द मैन कुछ कहती इससे पहले ही रॉक की म्यूजिक बजी और पूरा अरेना झूमने लगा। रॉक ने रिंग में पहुंचते ही कॉर्बिन की जमकर बेइज्जती करनी शुरु कर दी और उन्हें अच्छा सबक सिखाया।

रॉक बॉटम

रॉक बॉटम देेखकर झूम उठे रेसलिंग फैंस

रॉक का सबसे मशहूर रेसलिंग मूव रॉक बॉटम है और लंबे समय से लोगों को इसकी दीदार नहीं हुआ था। कॉर्बिन को लिंच और रॉक ने पहले खूब पीटा और फिर रॉक ने अपना रॉक बॉटम लगाकर कॉर्बिन को चित कर दिया। इसके बाद उन्होंने माइक पर अपना मशहूर कोट "यदि आप सूंघ सकते हैं कि रॉक क्या पका रहे हैं।" चिल्लाते हुए अरेना को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया।

संन्यास

अगस्त में रॉक ने की संन्यास की घोषणा

द रॉक ने अगस्त 2019 में ही रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा की थी। एक इंटरव्यू के दौरान रॉक ने बताया था कि वह एक प्रतियोगी के रूप में WWE से रिटायर हो चुके हैं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि WWE को वह काफी मिस करते हैं क्योंकि लाइव आडियंस के सामने परफॉर्म करना अलग ही फीलिंग होती है।

करियर

रेसलिंग सुपरस्टार से हॉलीवुड मेगास्टार बने हैं रॉक

47 वर्षीय रॉक ने 1996 में अपना WWE डेब्यू किया था और वह सबसे महान समोअन रेसलर बने ते। WWE में रॉक ने WWE चैंपियनशिप को आठ बार जीता था और वह बीच में 3-4 साल के लिए WWE से बाहर भी गए थे। 2001 में द ममी रिटर्न्स के साथ रॉक ने हॉलीवुड में कदम रखा और फिलहाल वह दुनिया के सबसे ज़्यादा पेमेंट हासिल करने वाले अभिनेता हैं।