पेरिस ओलंपिक के पदकों का उतर चुका है रंग, मनु समेत भारतीय खिलाड़ियों ने की शिकायत
क्या है खबर?
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में सिर्फ 6 पदक आए थे। पिछले ओलंपिक खेलों में भारत के 110 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन कोई भी भारतीय स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहा था।
अब खबर है कि पेरिस ओलंपिक के दौरान मिले पदकों का रंग उतरने लगा है और ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें बदला भी जा सकता है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पदक मिलने के कुछ दिनों में ही उतरा रंग
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने बताया कि उनके पदक अच्छी स्थिति में नहीं थे।
निशानेबाजी के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह ने शिकायत की है कि पोडियम समारोह के कुछ दिनों के भीतर ही उनके पदकों का रंग उतरना शुरू हो गया था।
भारतीय हॉकी खिलाड़ी हार्दिक सिंह ने भी अपने पदक के रंग उतरने के बारे में जानकारी दी है।
बयान
7 दिन में ही उतर चुका था रंग- स्वप्निल कुसाले
थ्री पोजीशन राइफल में पदक जीतने वाले कुसाले ने कहा, "पदक जीतने के 7 दिन के अंदर ही पदक का रन उड़ गया। जब मैं घर आया तो साथ के दोस्तों और कोच का ध्यान इस पर आया। ओलंपिक का पदक खिलाड़ियों के लिए अनमोल चीज है और उस पर से परत हटना साफ तौर पर देखा जा सकता था। जिसने भी पदक देखा, उसने इस बात को महसूस किया।"
सरबजोत
ओलंपिक के पदकों से युवा प्रभावित होते हैं, इसका रंग नहीं उतरना चाहिए- सरबजोत
सरबजोत ने भाकर के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
अंबाला के धीन गांव के रहने वाले सरबजोत ने पदक को लेकर कहा, "मैंने भी कुछ दोनों बाद पदक का रंग उड़ते हुए देखा था। मेरी टीम ने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित भी किया था। ओलंपिक के पदक से युवा प्रेरती होते हैं और इसका रंग खराब नहीं होना चाहिए।"
भाकर
मनु भाकर ने की पदक बदलवाने की मांग की
पेरिस ओलंपिक में 2 पदक जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर के पदकों का रंग फीका पड़ने लगा है और उन्होंने अपने पदकों को बदलवाने की मांग की है।
मनु ने स्पोर्टस्टार को बताया, "अगर वे पदक बदल रहे हैं, तो हां, मैं भी अपने पदक बदलवाना चाहूंगी।"
हाल के दिनों में विश्व भर के तमाम एथलीटों ने सोशल मीडिया पर खराब हुए पदकों की तस्वीरें पोस्ट की थी और इसके बाद से ये मामला गंभीर हो चला है।