
टेस्ट क्रिकेट: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं ये 5 विकेट हॉल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले 13 जून से भारतीय टीम अभ्यास मैच खेलेगी। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। वह इंग्लैंड में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे। इस बीच बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ लिए 5 विकेट हॉल के बारे में जानते हैं।
#1
इंग्लैंड बनाम भारत (5/85, 2018)
बुमराह ने 2018 नॉटिंघम टेस्ट की चौथी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने 203 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। 521 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश खिलाड़ियों ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए थे। बुमराह ने जो रूट को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने शतक लगा चुके जोस बटलर का विकेट भी हासिल किया था। उन्होंने 29 ओवर में 85 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
#2
इंग्लैंड बनाम भारत (5/64, 2021)
बुमराह ने 2021 में नॉटिंघम टेस्ट में बेहद घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने उस टेस्ट में कुल 9 विकेट चटकाए थे। पहली पारी के दौरान उन्होंने 46 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 85 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उस मैच में इंग्लैंड की टीम से रूट ने शतक जड़ा था और मुकाबला आखिर में ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#3
भारत बनाम इंग्लैंड (6/45, 2024)
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2024 विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की थी। भारत के पहली पारी के स्कोर 396/10 के जवाब में, इंग्लैंड सिर्फ 253 रन पर सिमट गई थी। बुमराह ने अपने 14.5 ओवरों में 45 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी के अनुकूल पिच के बावजूद, बुमराह ने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया और आखिर में भारत ने 106 रन से मैच जीता था।