
टेस्ट क्रिकेट: जसप्रीत बुमराह ने पहली बार खर्च किए 100 से अधिक रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए। उसने पहली पारी के आधार पर 311 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 112 रन खर्च करते हुए 2 सफलताएं अर्जित की। यह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार था, जब बुमराह ने अपने स्पैल में 100 से अधिक रन खर्च किए हैं।
आंकड़े
टेस्ट में बुमराह के सबसे महंगे गेंदबाजी स्पैल
बुमराह ने इस पारी में कुल 33 ओवर गेंदबाजी की और 3.40 की औसत से 112 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके। इससे पहले बुमराह ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में 99/4 के आंकड़े दर्ज किए थे। इसी तरह उन्होंने 2020 में वेलिंगन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1/88 और 2018 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 5/85 के आंकड़े दर्ज किए थे।
करियर
बुमराह के टेस्ट करियर पर एक नजर
बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 91 पारियों में 19.82 की औसत और 2.79 की इकॉनमी के साथ 219 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 8 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है।