
टेस्ट क्रिकेट: इतिहास में इन गेंदबाजों ने 9 देशों के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के शतक को जैसे अहम माना जाता है वैसे ही गेंदबाज के 5 विकेट हॉल को भी उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है।
इतिहास में मुथैया मुरलीधरन के नाम पर सबसे ज्यादा 67 बार, 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
अब तक चुनिंदा गेंदबाज 9 अलग-अलग देशों के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं।
आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
रंगना हेराथ
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ ने अपने टेस्ट करियर में 28.07 की औसत के साथ कुल 433 विकेट लिए थे।
वह श्रीलंका की ओर से इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
उन्होंने अपने करियर में 34 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
बाएं हाथ के स्पिनर रहे हेराथ ने भारत समेत कुल 9 देशों के खिलाफ टेस्ट खेले और सभी के विरुद्ध 5 विकेट हॉल लिए।
#2
मुथैया मुरलीधरन
पूर्व महान गेंदबाज मुरलीधरन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 133 मैच खेले, जिसमें 22.72 की औसत के साथ 800 विकेट अपने नाम किए थे।
उन्होंने भी 9 देशों के खिलाफ टेस्ट मैच खेले और सभी के विरुद्ध 5 विकेट हॉल चटकाए थे।
दिलचस्प रूप से उन्होंने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के विरुद्ध सर्वाधिक 11-11 बार, 5 विकेट लिए थे।
#3
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने टेस्ट करियर में 71 मैच खेले, जिसमें 31.72 की औसत के साथ 246 विकेट लिए थे।
उन्होंने अपने करियर में कुल 19 बार, पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।
उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए थे।
वह सिर्फ आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा नहीं कर सके थे।
#4
डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी 9 देशों के खिलाफ 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 बार, 5 विकेट हॉल लिए थे।
कीवी टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के विरुद्ध भी उन्होंने 5 विकेट हॉल लिए थे।
स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में 93 मैच खेले, जिसमें 22.95 की औसत के साथ 439 विकेट लिए थे।