टेस्ट क्रिकेट: भारत के इन 5 गेंदबाजों के लिए शानदार रहा साल 2022, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 में अपने सारे टेस्ट मैच खेल लिए हैं। इसमें टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। टीम ने इस साल खेले सात मैचों में से चार में जीत और तीन में हार दर्ज की है। जसप्रीत बुमराह इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वहीं, कुलदीप यादव को एक मैच में मौका मिला और उन्होंने आठ विकेट झटक लिए। आईए इस साल भारत के टॉप पांच गेंदबाज पर नजर डालते हैं।
बुमराह का जलवा कायम
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्हें पांच टेस्ट में मौका मिला और उन्होंने 20.31 की औसत से 22 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट भी लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/24) का रहा था। बुमराह ने 151.3 ओवर गेंदबाजी की और 36 मेडन भी डाले हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया
रविचंद्रन अश्विन के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2022 बहुत शानदार रहा। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया। अश्विन ने छह मैच में 27.70 की औसत से 20 विकेट झटके हैं। हालांकि, उन्होंने इस साल पांच विकेट एक बार भी नहीं लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/47) का रहा। अश्विन ने 192.2 ओवर गेंदबाजी की और 36 मेडन डाले। वनडे और टी-20 में उनका प्रदर्शन भले ही अच्छा ना रहा, लेकिन टेस्ट में वह दिग्गज साबित हुए हैं।
मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस साल पांच टेस्ट खेलने का मौका मिला है। इसमें उन्होंने 34.46 की औसत से कुल 13 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/18 का रहा है। शमी ने 138 ओवर गेंदबाजी की है और 28 मेडन डाले हैं। चोट के कारण शमी भी इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
अक्षर पटेल का प्रदर्शन रहा शानदार
भारतीय टीम ने इस साल खेले सात टेस्ट में तीन में अक्षर पटेल को मौका दिया। इस दौरान उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने 22.27 की औसत से 11 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/77) का रहा। इस दौरान उन्होंने 88.3 ओवर गेंदबाजी की और 20 मेडन डाले। अक्षर ने जरूरत पड़ने में बल्लेबाजी में भी योगदान दिया। उन्होंने इस साल तीन टेस्ट मैच में 70 रन बनाए हैं।
शार्दुल ठाकुर को तीन टेस्ट में मिला मौका
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को इस साल तीन टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 25.45 की औसत से 11 विकेट लिए। शार्दुल ने एक बार पांच विकेट भी लिया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/61) का रहा। इस दौरान उन्होंने 74.5 ओवर गेंदबाजी की और दस ओवर मेडन डाले। इस साल उनका इकोनॉमी 3.74 का था। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज में उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला।