टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: 249 पर सिमटी न्यूजीलैंड की पहली पारी, हासिल की 32 रनों की बढ़त

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 32 रनों की बढ़त हासिल की है। न्यूजीलैंड की पहली पारी पांचवें दिन चायकाल से ठीक पहले 249 के स्कोर पर सिमट गई। डेवोन कोन्वे (54) ने उनके लिए सबसे अधिक रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इशांत शर्मा को तीन और अश्विन को दो विकेट मिले। आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरा सेशन।
लंच के दौरान 135/5 का स्कोर बनाने वाली न्यूजीलैंड ने दूसरे सेशन की शुरुआत तेजी से की। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने चौका लगाकर दूसरे सेशन की शुरुआत की और संकेत दिए कि वे तेजी से रन बनाने वाले हैं। हालांकि, शमी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया और 13 के स्कोर पर उन्हें पगबाधा आउट किया। शमी की सीधी गेंद को ग्रैंडहोम समझ नहीं पाए और गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी।
ग्रैंडहोम के आउट होने के बाद क्रीज पर आए काइल जेमिसन ने आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश की और 16 गेंदों में 21 रन बनाए। जेमिसन और विलियमसन के बीच सातवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई। जेमिसन ने शमी को एक छक्का लगाया जो इस फाइनल का पहला छक्का था। हालांकि, अगली ही गेंद पर फिर से बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह बाउंड्री पर लपक लिए गए।
जेमिसन के आउट होने के बाद टिम साउथी ने कप्तान विलियमसन का अच्छा साथ निभाया और दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच साउथी ने आक्रामक रुख अपनाया था और लगातार बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे। विलियमसन आराम के साथ अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन इशांत की बाहर जाती गेंद पर उनका कैच स्लिप में विराट कोहली ने लपका।
विलियमसन ने अपनी पारी में 177 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए और उनका स्ट्राइक-रेट 27.68 का रहा। यह 100 से अधिक गेंद खेलने के बाद विलियमसन की सबसे धीमी पारी हो गई है। इससे पहले उन्होंने 2014 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 178 गेंदों में 52 रन बनाए थे। 29.21 की उनकी स्ट्राइक-रेट इस पारी से पहले उनकी सबसे धीमी पारी थी।