IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच रविवार (26 मई) को इस संस्करण का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
इसके अलावा अन्य सभी 8 टीमों का सफर खत्म हो गया है और उन्हें खिताब जीतने के लिए अगले संस्करण तक का इंतजार करना होगा।
इस बीच आइए जानते हैं कि IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच किस टीम ने हारे (सुपर ओवर परिणामों को छोड़कर) हैं।
#1
दिल्ली कैपिटल्स (134 हार)
IPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की किसी टीम को सबसे ज्यादा हार मिली है।
DC ने अब तक 252 मैचों में से 134 मैच गंवाए हैं, जिनमें से 4 मैच सुपर ओवर (अनिर्णित-2) से समाप्त हुए हैं।
इसी तरह टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 112 मैच जीते हैं। दुर्भाग्य की बात है कि DC की टीम इस प्रतिष्ठित लीग में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। वह केवल IPL 2020 में फाइनल में पहुंची थी।
#2
पंजाब किंग्स (133 हार)
पंजाब किंग्स (PBKS) IPL इतिहास में 130 से अधिक मैच हारने वाली एकमात्र दूसरी टीम है। उसे अब तक खेले कुल 246 मैचों में से 133 में हार मिली है।
DC की तरह ही PBKS ने भी 4 सुपर-ओवर मुकाबले खेले हैं। विशेष रूप से PBKS और मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL 2020 में एक ऐतिहासिक डबल सुपर-ओवर मैच खेला था।
PBKS की टीम एक बार (2014) उपविजेता भी रह चुकी है, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई।
#3
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (128 हार)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL में 128 हार के साथ तीसरे स्थान पर है। इस टीम ने IPL में अब तक कुल 256 मैच खेले हैं।
इसमें 3 मैचों का परिणाम सुपर ओवर से निकला है, जबकि 4 मैच अनिर्णित रहे हैं।
RCB ने IPL 2017 में अब तक का सबसे छोटा टीम स्कोर (49 रन) दर्ज किया था।
लीग में अब तक खिताब जीतने में असफल रही RCB की टीम 2009, 2011 और 2016 संस्करणों में उपविजेता रही थी।
#4
कोलकाता नाइट राइडर्स (117 हार)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अब तक 251 IPL मैचों में से 117 मैच हार चुकी है।
इसी तरह उसे 4 मैचों का परिणाम सुपर ओवर में निकला है, जबकि एक अनिर्णित रहा है।
KKR उन 3 टीमों में से एक है, जिसने एक से अधिक बार खिताब अपने नाम किया है। ऐसा करने वाली अन्य टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हैं।
KKR ने क्रमशः 2012 और 2014 में खिताब जीता और 2021 में उपविजेता रही थी।