
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: भारत समेत ये टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, अब तक ऐसा रहा टूर्नामेंट
क्या है खबर?
रायपुर में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। सेमीफाइनल में इंडिया लेजेंड्स का सामना वेस्टइंडीज लेजेंड्स से और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स का सामना श्रीलंका लेजेंड्स से होगा।
क्रिकेट के दिग्गजों ने संन्यास के बाद दोबारा मैदान पर वापसी करते हुए अपने पुराने दिनों की याद दिलाई है।
आइए एक नजर डालते हैं अब तक कैसा रहा है टीमों का सफर और यह टूर्नामेंट।
श्रीलंका लेजेंड्स
अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है श्रीलंका
श्रीलंका लेजेंड्स ने टूर्नामेंट में अपने चारों मैच जीते हैं और टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने वेस्टइंडीज को पहले मैच में पांच विकेट से हराया था। दूसरे मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 89 पर समेटकर नौ विकेट से मैच जीता था।
बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 42 रनों से और इंग्लैंड के खिलाफ 7.3 ओवर्स में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड उनके खिलाफ केवल 78 रन ही बना सकी थी।
इंडिया लेजेंड्स
तीन में से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया लेजेंड्स
इंडिया लेजेंड्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर की थी। उन्होंने 115 रनों के लक्ष्य को 10.1 ओवर्स में हासिल कर लिया था। अगले मैच में उन्हें इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ छह रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी थी।
लीग चरण के अंतिम मैच में इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर (204/3) बनाया था और मैच 56 रनों से अपने नाम किया था।
जानकारी
लगातार अंतिम दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज लेंजेड्स ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच गंवाया था। इसके बाद उन्होंने अंतिम दो मैच लगातार जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने बांग्लादेश और इंग्लैंड को हराया है।
दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स
दक्षिण अफ्रीका को मिली है दो जीत और दो हार
दक्षिण अफ्रीका के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर अच्छी वापसी की थी।
तीसरे मैच में उन्हें भारत के खिलाफ 56 रनों से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अंतिम मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
जानकारी
दिलशान ने बनाए हैं सबसे अधिक रन और लिए हैं सबसे अधिक विकेट
श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक विकेट लेने दोनों ही मामलों में टॉप पर हैं। दिलशान ने चार मैचों में 191 रन बनाए हैं। उन्होंने चार मैचों में नौ विकेट भी हासिल किए हैं।
यादगार लम्हें
ये रहे हैं अब तक टूर्नामेंट के यादगार लम्हें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ युवराज सिंह ने लगातार चार छक्के लगाकर 2007 टी-20 विश्व कप की याद ताजा की थी। टूर्नामेंट के पहले मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 35 गेंदों में 80 रन बनाए थे और पारी की शुरुआत लगातार दो चौकों के साथ करके अपने पुराने अंदाज को दिखाया था।
केविन पीटरसन ने इंडिया के खिलाफ 18 गेंदों में टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। दिलशान ने चार ओवर में केवल छह रन देकर चार विकेट लिए हैं।
जानकारी
थरंगा ने बनाया है सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
उपुल थरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंदों में 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी। थरंगा की पारी में 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे। वह टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं।