
पिछले 3 विश्व कप में भारतीय टीम हारी सिर्फ 4 मुकाबले, फिर भी नहीं मिला खिताब
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
दूसरी ओर भारतीय टीम तीसरी ट्रॉफी जीतने से चूक गई।
पिछले 3 विश्व कप से भारतीय टीम खिताब की दहलीज पर आकर इसे जीतने से चूक रही है। 2015, 2019 और 2023 विश्व कप में मिलाकर भारतीय टीम ने 24 मैच जीते और उन्हें सिर्फ 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
आंकड़े
पिछले 3 विश्व कप के आंकड़े
2015 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 मैच खेले थे और उसे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।
2019 विश्व कप में टीम 9 में से 2 मैच हारी थी। लीग स्टेज में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रन से मात दी।
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम 1 मैच (फाइनल) हारी। लीग स्टेज और सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारत ने इस विश्व कप में लीग स्टेज के लगातार 9 मैच जीते थे। टीम ने सभी मुकाबले लगभग एकतरफा अंदाज में अपने नाम किये।
इसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 70 रन से हराया और 2019 में सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लिया।
हालांकि, फाइनल मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा और पहले 2 मैच हारने के बाद लगातार 9 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम कर लिया।