टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली 8वीं महिला खिलाड़ी बनीं टैमी ब्यूमोंट, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच महिला एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने 331 गेंदों पर 208 रन बनाए। इससे पहले साल 1935 में स्नोबॉल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 189 रनों की पारी खेली थी। 88 साल बाद ब्यूमोंट ने ये रिकॉर्ड तोड़ा है। ब्यूमोंट टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली 8वीं महिला बल्लेबाज हैं।
मिताली राज भी इस सूची में शामिल हैं
महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरन बालूच के नाम पर है। उन्होंने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर मिताली राज हैं, जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन बनाए थे। सूची में तीसरे नंबर पर एलिस पेरी (213*), चौथे पर करेन रोल्टन (209*) हैं। 5वें नंबर पर टैमी ब्यूमोंट, किर्स्टी फ्लेवेल (204) छठे, मिशेल गोस्ज़को 7वें (204) और जोआन ब्रॉडबेंट (200) 8वें पायदान पर हैं।