Page Loader
19 जुलाई से शुरु हो सकता है तमिलनाडु प्रीमियर लीग का पांचवां संस्करण
मदुरई पैंथर्स के खिलाड़ी

19 जुलाई से शुरु हो सकता है तमिलनाडु प्रीमियर लीग का पांचवां संस्करण

लेखन Neeraj Pandey
Jun 26, 2021
03:00 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का पांचवां संस्करण जुलाई में शुरु होगा। मई के आखिर में इस टूर्नामेंट को अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन अब इसके आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। पूरी तरह से दर्शकों के बिना इस लीग का आयोजन होना है और इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति जल्द मिलने की संभावना है। 15 अगस्त तक लीग खत्म होने की उम्मीद है।

बयान

तमिलनाडु में शुरु होगी लीग- अधिकारी

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि वे लीग के तीन फेज की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "चेन्नई में कोविड के मामले कम होने के कारण हम लीग की शुरुआत यही कराने की कोशिश में हैं। सरकार की अनुमति के आधार पर दो अन्य मैदानों पर भी मुकाबले खेले जा सकते हैं और फिर फाइनल के लिए हम चेन्नई वापस आएंगे।"

दर्शक

दर्शकों को नहीं होगी मैदान में आने की छूट

32 मैचों के इस टूर्नामेंट में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं रहेगी और टूर्नामेंट पूरी तरह से बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेला जाएगा। आठ टीमों की इस प्रतियोगिता के लिए चार अन्य मैदानों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। तिरुनेलवेली, डिंडिगुल, कोयंबटूर और सालेम को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही अंतिम रूप से मैदानों के नाम फाइनल किए जा सकेंगे।

2020

पिछले साल कोरोना के कारण नहीं खेली जा सकी थी TNPL

पिछले साल तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने दिसंबर में TNPL के आयोजन की मांग की थी, जिसे BCCI ने कोरोना के बीच नामंजूर कर दिया था। फिर इस साल BCCI के इजाजत के बाद TNPL का पांचवा सीजन 4 जून से तिरुनेलवेली में शुरू होना था। वहीं फाइनल मुकाबला 4 जुलाई को सलेम में खेला जाना तय था। हालांकि, तमिलनाडु में लगे लॉकडाउन के कारण इसे भी स्थगित करना पड़ा था।

इतिहास

चेपॉक सुपर गिल्लीज है सबसे सफल टीम

साल 2016 से शुरू होने वाली TNPL के अब तक चार सीजन खेले जा चुके हैं। आखिरी सीजन 2019 में खेला गया था, जिसमें चेपॉक सुपर गिल्लीज ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। सुपर गिल्लीज इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम हैं, जिसने सर्वाधिक दो बार खिताब जीता है। बता दें गत विजेता सुपर गिल्लीज इससे पहले 2017 में भी फाइनल अपने नाम कर चुकी है।