प्रो कबड्डी लीग 2018: थलाइवाज के खिलाफ हरियाणा ने आखिरी रेड में कराया मुकाबला टाई
मंगलवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के वाइल्ड कार्ड मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज ने 40-40 से टाई खेला। पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज दो अंकों से आगे था और दूसरे हाफ के पहले मिनट में हरियाणा ऑल आउट भी हो गई थी। थलाइवाज के लिए अजय टाकुर ने 17 तो वहीं हरियाणा के लिए मोनू गोयत ने भी 17 अंक हासिल किए। विकास कंडोला ने भी हरियाणा के लिए सुपर टेन लगाया।
अजय ठाकुर ने ली शानदार विदाई
प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी तमिल थलाइवाज के लिए यह इस सीजन का आखरी मुकाबला था। टीम लीग को शानदार तरीके से अलविदा कहना चाहती थी और अजय ठाकुर भी जाते-जाते जलवा दिखाना चाहते थे। अजय ने बीती रात हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 25 रेड में 15 टच और दो बोनस अंक हासिल किए। इस सीजन का अंत अजय ने 22 मैचों में 204 अंकों के साथ किया, जिसमें सात सुपर टेन शामिल हैं।
मोनू और विकास ने एक बार फिर दिखाया जलवा
इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मोनू गोयत ने पूरे सीजन शानदार खेल दिखाया और उन्होंने आखिरी मुकाबले में भी बढ़िया खेल दिखाया। थलाइवाज के खिलाफ मोनू ने 18 रेड में 11 टच और पांच बोनस अंक लिए। इसके अलावा उन्होंने एक टैकल अंक भी बटोरा। मोनू ने इस सीजन की समाप्ति 10 सुपर टेन के साथ की है। विकास कंडोला ने भी 13 रेड में सीजन का अपना छठा सुपर टेन पूरा किया।
अजय ठाकुर का हुआ ब्रेनफेड
मैच का आखिरी मिनट चल रहा था और थलाइवाज के पास एक अंक की बढ़त थी। रेड करने गए अजय ठाकुर मैट पर खड़े होकर किसी और ही तरफ मग्न हो गए। हरियाणा ने मौका देखा और उन्हें आउट कर दिया।
दूसरे हाफ में आल आउट होने के बाद हरियाणा ने की वापसी
पहला हाफ काफी करीबी था जिसमें थलाइवाज के पास एक अंक की बढ़त थी। हालांकि दूसरे हाफ के पहले मिनट में ही थलाइवाज ने स्टीलर्स को ऑल आउट करके अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। ऑल आउट होने के बाद हरियाणा ने शानदार वापसी की और उनके मुख्य रेडर मोनू तथा विकास ने लगातार अंक बटोरे। मुकाबला काफी करीबी हो गया और अंत में थलाइवाज की कुछ गलतियों का फायदा उठाते हुए स्टीलर्स ने मुकाबला टाई करा लिया।
दोनों ही टीमें लीग से बाहर
हरियाणा स्टीलर्स ने जोन A में 22 मैचों में 42 अंक हासिल किए और टीम छठे स्थान पर रहकर लीग से बाहर हो गई। दूसरी तरफ जोन B में तमिल थलाइवाज भी 22 मैचों में 42 अंक ही हासिल कर सकी और छठे स्थान पर रहते हुए लीग से बाहर हो गई। जोन A में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स, दबंग दिल्ली और यू मुंबा प्ले-ऑफ में पहुंच चुके हैं। जोन-B में बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वारियर्स प्ले-ऑफ में पहुंच चुके हैं।