
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 60 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
त्रिकोणकीय टी-20 सीरीज 2025 के छठे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 60 रन से हराया। हरारे में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/6 का स्कोर बनाया। मेहमान टीम से टिम सीफर्ट (75) और रचिन रविंद्र (63) ने अर्धशतक लगाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 130 रन पर ही सिमट गई। आइए मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम
टिम रॉबिन्सन (10) का विकेट जल्दी गिरने के बाद न्यूजीलैंड को सीफर्ट और रविंद्र ने संभाला। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवरों में माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 26 रन बनाते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में जिम्बाब्वे ने पावरप्ले के बाद 38 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। संकट की घड़ी में टोनी मुनयोंगा (40) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
अर्धशतक
सीफर्ट ने लगाया अपना 12वां अर्धशतक
न्यूजीलैंड से पारी की शुरुआत करने आए सीफर्ट ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12 वां अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। वह 45 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। यह जिम्बाब्वे के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही। उन्होंने मौजूदा सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उन्होंने नाबाद 66 रन बनाए थे।
जानकारी
रिचर्ड नगारवा ने लिए 4 विकेट
जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा ने अपने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 4 विकेट लिए। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया। उनके नाम अब कुल 88 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं।
रविंद्र
रचिन रविंद्र ने अपना तीसरा अर्धशतक लगाया
न्यूजीलैंड ने जब 19 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब रविंद्र क्रीज पर आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 39 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। उनके नाम अब 29 मैचों की 27 पारियों में 19.28 की औसत और 132.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 405 रन हो गए हैं।
गेंदबाजी
ईश सोढी ने लिए 4 विकेट, पूरे किए अपने 150 विकेट
न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज ईश सोढी ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 12 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया। उन्होंने अपने 150 विकेट भी पूरे किए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट लेने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले टिम साउथी (164) और राशिद खान (161) ऐसा कर चुके हैं।
जानकारी
न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में जीता लगातार चौथा मैच
मौजूदा त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में यह न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की यह चौथी हार है। अब इस सीरीज का फाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 जुलाई को होना है।