Page Loader
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज 2025: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स 
न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

त्रिकोणीय टी-20 सीरीज 2025: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स 

Jul 22, 2025
07:28 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में 5वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया। हरारे में खेले गए मैच में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134/8 का स्कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम ने टिम सीफर्ट के नाबाद अर्धशतक (66) की मदद से लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम 

टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निरंतर अंतराल पर अपने विकेट खोए। इस बीच रीजा हेंड्रिक्स (41) और जॉर्ज लिंडे (23*) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में नाकाम रहे। जवाब में न्यूजीलैंड से डेवोन कॉनवे (19) और सीफर्ट ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इसके बाद सीफर्ट ने एक छोर से निरंतर रन बटोरते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।

सीफर्ट 

सीफर्ट ने लगाया अर्धशतक

न्यूजीलैंड से पारी की शुरुआत करने आए सीफर्ट ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक 38 गेंदों में पूरा किया। वह 48 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। यह दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही। उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ 51 रन की साझेदारी भी की।

हेंड्रिक्स 

रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए 41 रन 

हेंड्रिक्स इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 37 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 41 रन बनाए। हेंड्रिक्स ने जैकब डफी की गेंद पर आउट होने से पहले दक्षिण अफ्रीका को 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने 82 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.68 की औसत से 2,345 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से तीसरे सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

न्यूजीलैंड 

न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक 

न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीते हुए हैं और फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 4 मैचों के बाद 2 जीत और 2 ही हार हासिल की है। इसके बावजूद प्रोटियाज टीम पहली ही फाइनल में पहुंच चुकी है। मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच हारे हैं और टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हुई है। हालांकि, अभी फाइनल से पहले कुछ मैच होने बाकी हैं।