टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के 17वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराकर सुपर-12 में अपना पहला मैच जीत लिया है।
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए अफीफ हुसैन की 38 रनों की पारी की मदद से आठ विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड कॉलिन एकरमैन के अर्धशतक (62) के बावजूद 135/10 का स्कोर ही बना सकी।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से बांग्लादेश ने दर्ज की जीत
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश ने निरंतर विकेट खोए और एक समय स्कोर 76/5 हो गया। हालांकि, अफीफ ने उपयोगी पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं मोसादेक हुसैन ने 12 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए।
जवाब में नीदरलैंड ने 15 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। इसके बावजूद एकरमैन ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।
अफीफ
इस साल टी-20 में बांग्लादेश से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने अफीफ
अफीफ ने 27 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। इस बीच वह इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2022 में फिलहाल 17 मैचों में 31.64 की औसत से 443 रन बनाए हैं।
अफीफ ने लिटन दास को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इस साल 15 मैचों में 426 रन बना लिए हैं।
गेंदबाजी
तस्कीन ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर चार विकेट लिए।
उनके अब 42 मैचों में 33.75 की औसत और 7.79 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट हो गए हैं।
उन्होंने विकेटों के मामले में अपने देश के नसुम अहमद को पीछे छोड़ दिया ,जिनके नाम 31 विकेट हैं।
उनके अलावा ने हसन महमूद ने दो विकेट चटकाए।
अर्धशतक
एकरमैन ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉलिन एकरमैन ने 39 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 48 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे।
एकरमैन के अलावा नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और लगातार अपने विकेट खोए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे एकरमैन 101 के टीम स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।