Page Loader
टी-20 विश्व कप: रोमांचक मैच में नीदरलैंड ने नामीबिया को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
नीदरलैंड ने दर्ज की दूसरी जीत (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: रोमांचक मैच में नीदरलैंड ने नामीबिया को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स

Oct 18, 2022
01:04 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 के पांचवे मैच में नीदरलैंड ने नामीबिया को पांच विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड ग्रुप-A में शीर्ष पर पहुंच चुकी है। साइमंड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों के बाद छह विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

रोमांचक मुकाबले में जीती नीदरलैंड

नामीबिया ने 32 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए थे। मध्यक्रम में जेन फ्रिलिंक ने 48 गेंदों में 43 रनों की धीमी पारी खेली और टीम 121/6 का स्कोर खड़ा कर सकी। जवाब में मैक्स ओडोड और विक्रमजीत की सलामी जोड़ी ने 59 रनों की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद नीदरलैंड का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और एक समय स्कोर 102/5 हो गया। आखिर में बास डी लीडे ने 30* रन बनाकर 19.3 ओवर में जीत दिला दी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

यह पहला ऐसा मौका है जब नीदरलैंड ने विश्व कप (वनडे/टी-20) के इतिहास में अपने लगातार दो मैच जीते हैं। बता दें उन्होंने मौजूदा संस्करण के अपने पहले मैच में UAE को हराया था।

प्रदर्शन

डी लीडे ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

बास डी लीडे ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नीदरलैंड को जीत दिलाई। उन्होंने गेंदबाजी में तीन ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 गेंदों में दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए। उन्हें उपयोगी ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। डी लीडे ने UAE के खिलाफ पहले मैच में तीन विकेट लिए थे।

गेंदबाजी

नीदरलैंड के पांचवे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने वैन डर मर्व

वैन डर मर्व ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और छह रन देकर एक विकेट हासिल किया। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डच टीम से खेलते हुए 35 मैचों में 42 विकेट हो गए हैं। वह अब नीदरलैंड के पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। उन्होंने टिम वान डेर गुग्टेन (41) को पीछे छोड़ा है। बता दें मर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

हेड-टू-हेड

नीदरलैंड ने दूसरी बार नामीबिया को हराया

नीदरलैंड ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नामीबिया के खिलाफ अपना सिर्फ तीसरा मैच खेला, जिसमें दूसरी जीत दर्ज की। बता दें पहली बार 2019 में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, जिसमें नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने 44 रनों से मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी बार पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप 2021 में नामीबिया ने छह विकेट से जीत अपने नाम की थी।