
टी-20 विश्व कप: भारत बनाम नामीबिया मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
सोमवार को टी-20 विश्व कप का आखिरी लीग मुकाबला भारत और नामीबिया के बीच खेला जाना है। नामीबिया सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन भारत के पास आगे बढ़ने का मौका है।
हालांकि, इसके लिए उन्हें अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। यदि न्यूजीलैंड मैच जीतती है तो भारत का सफर समाप्त हो जाएगा।
आइए जानते हैं भारत बनाम नामीबिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
भारत
बदलाव नहीं करना चाहेगा भारत
भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 86 रनों के लक्ष्य को 6.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया था। पिछले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने जोरदार खेल दिखाया है और अंतिम मैच में भी वे अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
लीग के आखिरी मैच के लिए विराट कोहली अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: रोहित, राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक, पंत, जडेजा, अश्विन, शमी, बुमराह और चक्रवर्ती।
नामीबिया
अच्छी फाइट करना चाहेगी नामीबिया
नामीबिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी, लेकिन खराब फील्डिंग और निराशाजनक बल्लेबाजी के कारण वे जीत के करीब नहीं पहुंच सके थे।
भारत के खिलाफ मुकाबला टीम के लिए बड़ा मौका है जिसे वे दोनों हाथों से भुनाना चाहेंगे। सुपर-12 में लगातार खराब फॉर्म में चल रहे नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड एरास्मस भारत के खिलाफ अच्छी पारी खेलना चाहेंगे।
संभावित एकादश: एरास्मस, बार्ड, वैन लिंगेन, विलियम्स, लॉफ्टी-ईटन, ग्रीन, विजे, स्मिट, फ्राइलिंक, ट्रंपेलमेन और शिकोंगो।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत को सुपर-12 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद अगले दो मैचों में उन्होंने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराया था।
नामीबिया ने स्कॉटलैंड को हराते हुए सुपर-12 की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ने उन्हें हराया था।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), वान लिंगेन, केएल राहुल (उपकप्तान) और क्रेग विलियम्स।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, डेविड विजे और जॉन स्मिट।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन।
भारत और नामीबिया के बीच होने वाला यह मैच 08 नवंबर (सोमवार) को दुबई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।