टी-20 विश्व कप: दूसरे वार्म-अप मैच में भारतीय टीम की हार, राहुल ने लगाया अर्धशतक
टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को अपने दूसरे दूसरे वार्म-अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी है। पर्थ में खेले गए मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निकोलस हॉब्सन (64) और डार्सी शॉर्ट (52) के अर्धशतकों की बदौलत आठ विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम केएल राहुल के अर्धशतक (74) के बावजूद 132/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।
राहुल ने की आज कप्तानी
आज खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में आज भारत की ओर से रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने बल्लेबाजी नहीं की। वहीं राहुल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए।
हॉब्सन और शार्ट ने लगाए अर्धशतक
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए अपना पहला विकेट 16 के स्कोर पर गंवा दिया था। वहीं हॉब्सन और शार्ट ने पॉवरप्ले में तेजी से बल्लेबाजी की। इन्होंने शुरुआती छह ओवरों के बाद टीम का स्कोर 54/1 कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक लगाकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हॉब्सन 41 गेंदों में 64 रन बनाकर 125 के टीम स्कोर पर आउट हो गए।
अश्विन ने एक ओवर में झटके तीन विकेट
शार्ट 38 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बड़े स्कोर की ओर अग्रसर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम को रविचंद्रन अश्विन ने लगातार झटके दे दिए। उन्होंने पारी के 17वें ओवर में टर्नर, फैनिंग और बैनक्रॉफ्ट के विकेट ले लिए। पारी के 20वें ओवर में हर्षल पटेल ने 15 रन दिए और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा स्कोर बनाया। हर्षल ने दो विकेट (2/27) लिए। वहीं अश्विन तीन विकेट (3/32) लेकर सबसे सफल रहे।
भारत ने नियमित अंतराल में गंवाए विकेट
भारत की ओर से केएल राहुल और ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करने आए। पंत ने फिर निराश किया और 11 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दीपक हूडा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ छह रन बनाकर 33 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक (17) और अक्षर (2) भी सस्ते में सिमट गए। भारत ने 12.2 ओवरों में अपने 79 तक अपने चार विकेट खो दिए।
राहुल ने लगाया अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 43 गेंदों में आठ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। आखिरी ओवरों में राहुल ने तेजी से रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल करने का भरसक प्रयास किया। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल सका। राहुल 55 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए।