टी-20 विश्व कप 2024: पापुआ न्यू गिनी के सेसे बाऊ ने लगाया अर्धशतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम के सेसे बाऊ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (50) खेली।
उनकी पारी की बदौलत पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 136/8 का स्कोर बनाया। हालांकि, उनकी टीम को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
यह बाऊ के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक रहा।
आइए उनकी पारी और उनके रिकॉर्ड्स के बारे में एक नजर डालते हैं।
पारी
सेसे बाऊ ने लगाया अपना चौथा अर्धशतक
जब पापुआ न्यू गिनी ने 7 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब बाऊ क्रीज पर आए।
उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक 42 गेंदों में पूरा किया। वह 43 गेंदों पर 6 चौको और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने 5वें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी भी की।
रिकॉर्ड
बाऊ ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्रिकबज के अनुसार, बाऊ टी-20 विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी के लिए 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
वह असद वाला की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 2021 के संस्करण में ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ 43 गेंदों पर 56 रन बनाए थे।
बाऊ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी पूर्ण सदस्यीय टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पापुआ न्यू गिनी के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
आंकड़े
ऐसा रहा है बाऊ का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
बाऊ ने फरवरी 2016 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टाउन्सविले में खेले गए मैच में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
31 वर्षीय बाऊ ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
क्रिकइंफो के मुताबिक, 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 24.76 की औसत और 112.15 की स्ट्राइक रेट से 941 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर बाऊ अपने देश से चौथे सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले बल्लेबाज हैं।
लेखा-जोखा
रोचक मुकाबले में हारी पापुआ न्यू गिनी की टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने पॉवरप्ले की समाप्ति के बाद 34/1 का स्कोर बनाया।
खराब शुरुआत के बाद बाऊ ने अर्धशतक (50) लगाया और टीम ने 136/8 का स्कोर बनाया।
वेस्टइंडीज से आंद्रे रसेल और अलजारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में वेस्टइंडीज को जॉनसन चार्ल्स (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद निकोलस पूरन (27) और ब्रैंडन किंग (34) ने अच्छी पारी खेली। अंत में रोस्टन चेज (42*) ने जीत दिलाई।