टी-20 विश्व कप 2024: नीदरलैंड ने नेपाल को 6 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 के 7वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया है। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मैच में नेपाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। जवाब में डच टीम ने मैक्स ओडॉड की 54 रन की नाबाद पारी की बदौलत 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाली टीम ने 15 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद अनिल शाह (11) और कुशल मल्ला (9) भी जल्दी आउट हुए। संकट की घड़ी में कप्तान रोहित पौडेल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। हालांकि, लगातार गिरते विकेटों के बीच नेपाली टीम सिमट गई। जवाब में नीदरलैंड की टीम ने विक्रमजीत सिंह (22) ओडॉड (54*) की बदौलत जीत दर्ज की।
नेपाल ने टी-20 विश्व कप में बनाया अपना सबसे कम स्कोर
यह नेपाल का टी-20 विश्व कप में सबसे कम स्कोर भी बन गया। इस टूर्नामेंट के इतिहास में नेपाली टीम का पिछला सबसे कम स्कोर 2014 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ (126/5) आया था। यह नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप में किसी भी टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर भी दर्ज हुआ है। बता दें कि डच टीम के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2014 के संस्करण में सिर्फ 88 रन पर सिमट गई थी।
टिम प्रिंगल ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
नीदरलैंड की ओर से टिम प्रिंगल ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में 5 की इकॉनमी रेट से 20 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ (4) को अपने पहले ओवर में ही आउट कर लिया था। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर ने अनिल (11) और रोहित (35) को अपना शिकार बनाया।
लोगन वैन बीक ने चटकाए 3 विकेट
नीदरलैंड की ओर से लोगन वैन बीक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 3.2 ओवर में 18 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वैन बीक ने कुशल भुरतेल (7), गुलशन झा (14) और अभिनाश बोहरा (0) के विकेट चटकाए। उनके अब 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.40 की औसत के साथ 32 विकेट हो गए हैं। टी-20 विश्व कप में इस तेज गेंदबाज ने कुल 11 विकेट ले लिए हैं।
ओडॉड ने खेली अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओडॉड ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। वह 48 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 67 मैचों में 30.46 की औसत और 121.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,828 रन बनाए हैं। वह 13 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी अपने नाम कर चुके हैं।