टी-20 विश्व कप 2024: नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 12वें मुकाबले में नामीबिया क्रिकेट टीम का सामना स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम से होगा। दोनों टीमों ने अब तक 1-1 मुकाबले खेले हैं।
नामीबिया को अपने पहले मैच में ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ सुपर ओवर में जीत मिली थी।
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
नामीबिया का स्कॉटलैंड के खिलाफ पलड़ा रहा है भारी
नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी में नामीबिया टीम को जीत मिली है। एक भी मैच स्कॉटलैंड अपने नाम नहीं कर पाया है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 27 अक्टूबर, 2021 को खेला गया था। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने सिर्फ 109 रन बनाए थे।
नामीबिया को 4 विकेट से मुकाबले में जीत मिली थी।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है स्कॉटलैंड की टीम
स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से से नामीबिया को खतरा रहने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
माइकल जोन्स भी अच्छी पारी खेल सकते हैं। गेंदबाजी में ब्रैडली करी से टीम को उम्मीदें रहने वाली हैं।
संभावित एकादश: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील और ब्रैडली करी।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है नामीबिया की टीम
नामीबिया की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, टीम की बल्लेबाजी ओमान के खिलाफ मुकाबले में कुछ खास नहीं रही थी।
ऐसे में माइकल वैन लिंगेन, गेरहार्ड इरासमस और डेविड विसे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: माइकल वैन लिंगेन, निकोलास डेविन, जान फ्राइलिन्क, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), मालन क्रूगर, जे जे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), रुबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज और टैंगेनी लुंगामेनी।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
इरासमस ने पिछले 6 मुकाबलों में 31.6 की औसत से 158 रन बनाने में सफल रहे हैं। स्कॉटलैंड के मुन्से ने पिछले 9 मैच में 51.38 की शानदार औसत और 154.51 की स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए हैं।
बेरिंगटन ने पिछले 9 मुकाबलों में 30.57 की औसत और 163.35 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं।
इरासमस ने गेंदबाजी में पिछले 5 मैच में 10 विकेट झटके हैं। ट्रम्पेलमैन के नाम पिछले 6 मैच में 10 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस।
बल्लेबाज: जॉर्ज मुन्से, निकोलास डेविन और माइकल जोन्स।
ऑलराउंडर्स: डेविड विसे (कप्तान), माइकल लीस्क, जान फ्राइलिन्क और गेरहार्ड इरासमस (उपकप्तान)।
गेंदबाज: टैंगेनी लुंगामेनी, मार्क वॉट और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज।
नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला यह मैच 7 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे (6 जून की रात) से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।