टी-20 विश्व कप 2024: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से 27 जून को होगा।
अफगान टीम ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हराते हुए करिश्माई प्रदर्शन किया है। हालांकि, संतुलित नजर आ रही प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनकी राह आसान नहीं रहने वाली है।
दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना चाहेंगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक दोनों मैचों में जीता है दक्षिण अफ्रीका
अब तक अफगानिस्तानी टीम टी-20 प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका को हरा नहीं पाई है।
अब तक दोनों टीमें कुल 2 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई है और दोनों में प्रोटियाज टीम को जीत मिली है। 2010 के संस्करण में हुई पहली भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका ने 59 रन से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद 2016 में दोनों टीमें आमने-सामने थी, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 37 रन से मुकाबला जीता था।
अफगानिस्तान
दक्षिण अफ्रीका को चौंकाने का प्रयास करेगी अफगानी टीम
अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की बदौलत 8 रन से हराया है। उससे पहले अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी।
पिछले 2 मैचों में जीत दर्ज करने वाली अफगानी टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक पर फजलहक फारूकी।
दक्षिण अफ्रीका
जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच जीते थे।
इसके बाद सुपर-8 में भी इस टीम ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
मौजूदा संस्करण में अब तक अजेय रही प्रोटियाज टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को येंसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया और तबरेज शम्सी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
नवीन और राशिद ने अपने पिछले मुकाबले में 4-4 विकेट चटकाए थे।
उनके साथी गेंदबाज फारूकी के लिए ये संस्करण अच्छा बीता है। टी-20 विश्व कप 2024 में फारूकी ने 7 पारियों में सर्वाधिक 16 विकेट लिए हैं।
अपनी तेज गति के लिए मशहूर नोर्खिया अब तक 11 विकेट ले चुके हैं।
गुरबाज ने मौजूदा संस्करण में 7 पारियों में 40.14 की औसत और 126.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 281 रन बनाए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (कप्तान), हेनरिक क्लासेन और क्विंटन डिकॉक।
बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर।
ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम और मोहम्मद नबी।
गेंदबाज: राशिद खान (उपकप्तान), एनरिक नोर्खिया और फजलहक फारूकी।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 27 जून को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।