टी-20 विश्व कप 2024: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 52वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से 25 जून को होगा। यह मैच अफगान टीम के लिए अहम रहने वाला है। राशिद खान की कप्तानी में टीम अपने सुपर-8 चरण के आखिरी मैच को जीतना चाहेगी। बता दें कि अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर किया था। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। टी-20 प्रारूप में अब तक दोनों टीमें कुल 11 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 6 में अफगानिस्तान को जीत मिली है और 5 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। दिलचस्प रूप से आखिरी 2 भिड़ंत में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी। आखिरी बार जुलाई 2023 में बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
ऐसी हो सकती है अफगानी टीम
अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया है। उस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अर्धशतक लगाए थे। दूसरी तरफ गुलबदीन नईब और नवीन-उल-हक ने उम्दा गेंदबाजी की थी। अफगान टीम अपने इन प्रमुख खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेशी टीम
सुपर-8 में बांग्लादेश ने अपने दोनों मैचों में शिकस्त झेली है। अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ हार मिली थी। सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी बांग्लादेशी टीम अपने आखिरी मैच को जीतकर टूर्नामेंट का समापन करना चाहेगी। संभावित एकादश: तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मौजूदा संस्करण में गुरबाज अब तक 6 मैचों में 39.66 की औसत और 141.66 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनके सलामी जोड़ीदार जादरान ने 35.16 की औसत और 116.57 की स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किए। टी-20 विश्व कप 2024 में गेंदबाजी में फारूकी ने 8.93 की औसत से 15 विकेट लिए। तंजीम हसन और रिशाद अब तक 11-11 विकेट ले चुके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (कप्तान) और लिटन दास। बल्लेबाज: गुलबदीन नईब (उपकप्तान), इब्राहिम जादरान और तौहीद हृदॉय। ऑलराउंडर्स: रिशाद हुसैन, शाकिब अल हसन और मोहम्मद नबी। गेंदबाज: राशिद खान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 25 जून को किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।