टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम आयरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 8वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड क्रिकेट टीम से 5 जून को नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इस मैच के साथ ही दोनों टीमें अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर लेगी।
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक अपना दबदबा बनाकर रखा है और वह इसे बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
आयरलैंड के खिलाफ अजेय रही है भारतीय टीम
अब तक दोनों टीमें कुल 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें सभी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।
टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें सिर्फ 1 बार आपस में भिड़ी हैं। 2009 के संस्करण में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च टीम स्कोर 225 रन है, जो 2022 में भारत ने डबलिन में बनाया था।
भारत
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं।
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं संजू सैमसन ने उस मैच में निराश किया था।
पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
आयरलैंड
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आयरिश टीम
आयरलैंड की टीम एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी।
ये दोनों अनुभवी बल्लेबाज पहले भी भारत के खिलाफ खेल चुके हैं। गेंदबाजी में जोशुआ लिटिल के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी।
भारत के खिलाफ आयरिश टीम पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
संभावित एकादश: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग और जोशुआ लिटिल।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ 3 पारियों में 74.50 की औसत के साथ 149 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
कोहली टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1,141 रन अपने नाम किए हैं।
आयरलैंड के तेज गेंदबाज यंग ने भारत के खिलाफ 4 टी-20 मैचों में 7.75 की इकॉनमी रेट के साथ 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और लोर्कन टकर।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान) और पॉल स्टर्लिंग।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और जोशुआ लिटिल।
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।