टी-20 विश्व कप 2024: कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 के 13वें मुकाबले में कनाडा क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड क्रिकेट टीम को 12 रन से हरा दिया। इस विश्व कप में कनाडा की पहली जीत है। उन्हें अपने पहले मैच में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। आयरलैंड को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में हार मिली है। पहले मैच में आयरलैंड को भारतीय क्रिकेट टीम ने हराया था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कनाडा के 4 बल्लेबाज 53 रन पर पवेलियन लौट गए थे। यहां से निकोलस किरटन (49) और श्रेयस मोव्वा (37) ने पारी को संभाला और अपनी टीम को 137 रन के स्कोर तक ले गए। आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना पाई।
आयरलैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर
आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया। उनकी इकॉनमी रेट 5.80 की रही। यंग ने 4 ओवर में 32 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट 8 की रही। मैकार्थी ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट 6 की रही। गैरेथ डेलानी के खाते में 1 विकेट आया।
कनाडा के गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन
कनाडा के सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के कप्तान साद बिन जफर ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए और 1 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा जेरेमी गॉर्डन के खाते में 2 विकेट आए। जुनैद सिद्दीकी के खाते में भी 1 विकेट आया। डिलन हेइलिगर की गेंदबाजी मुकाबले में कमाल की रही। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी 4.50 की रही।
किरटन का शानदार फॉर्म जारी
कनाडा के बल्लेबाज किरटन इस टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2 मैच में 100 रन बनाए हैं। USA के एंड्रीस गौस ने भी इस विश्व कप में 100 रन बनाए हैं। पहले स्थान पर USA के आरोन जोंस हैं। उन्होंने 2 मैच में 196.96 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं। किरटन ने USA के खिलाफ पहले मैच में 51 रन की पारी खेली थी।