टी-20 विश्व कप 2024: एंड्रीस गौस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 41वें मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अमेरिका क्रिकेट टीम को 18 रन से हरा दिया। एंटिगा में खेले गए सुपर-8 के इस मुकाबले अमेरिका के एंड्रीस गौस ने अर्धशतकीय पारी (80*) खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर भी दर्ज हो गया। प्रोटियाज टीम की दमदार गेंदबाजी के सामने गौस का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही गौस की पारी
अमेरिका की ओर से पारी की शुरुआत करने आए एंड्रीस गौस ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने हरमीत सिंह (38) ने साथ 43 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी करते हुए टीम का संघर्ष जारी रखा। अंत तक बल्लेबाजी कर रहे गौस 47 गेंदों पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस संघर्षपूर्ण पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए।
मौजूदा विश्व कप में गौस का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 में यह गौस के बल्ले से निकलने वाली दूसरी अर्धशतकीय पारी रही। इससे पहले उन्होंने ग्रुप स्टेज में कनाडा क्रिकेट टीम के खिलाफ 65 रन बनाए थे। मौजूदा संस्करण में उन्होंने अब तक 4 पारियों में 60.66 की औसत और 146.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 182 रन अपने नाम किए हैं। वह फिलहाल इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
गौस के टी-20 क्रिकेट के आंकड़े
दाएं हाथ के बल्लेबाज गौस ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसकी 10 ही पारियों में उन्होंने 38.11 की औसत और 149.13 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 343 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दक्षिण अफ्रीका के अलावा सिर्फ कनाडा ऐसी टीम है, जिसके विरुद्ध गौस ने अर्धशतकीय पारी खेली हैं।
अमेरिका से तीसरे सर्वोच्च स्कोर वाले बल्लेबाज बने गौस
गौस अब अमेरिकी टीम की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं। इस सूची में स्टीवन टेलर (101* बनाम जर्सी, 2022) और आरोन जोन्स (94* बनाम कनाडा, 2024) उनसे आगे हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को हराया
दक्षिण अफ्रीका से क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक (74) लगाया और कप्तान एडेन मार्करम ने भी 46 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 16 गेंदों में नाबाद 20 रन की पारी खेलते हुए टीम को 194/4 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में अमेरिका ने पॉवरप्ले में 56/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद गौस ने अर्धशतक (80*) लगाकर संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।