टी-20 विश्व कप: स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप के सातवें मैच में स्कॉटलैंड के सामने आयरलैंड की चुनौती रहने वाली है। स्कॉटलैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। वह अपने दूसरे मैच को जीतकर सुपर-12 के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। दूसरी तरफ अपना शुरुआती मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ हारने वाली आयरलैंड जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है स्कॉटलैंड की टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड से जॉर्ज मुन्से ने अर्धशतक लगाया था। वह अगले मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ स्कॉटिश गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की थी। स्कॉटलैंड का गेंदबाजी विभाग अच्छा नजर आ रहा है। वह इसे आगे बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: मुन्से, जोन्स, क्रॉस (विकेटकीपर), बेरिंगटन (कप्तान), मैकलियोड, ग्रीव्स, लीस्क, वाट, डेवी, शरीफ और व्हील।
बिना बदलाव के उतर सकती है आयरलैंड
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 में शिकस्त झेलने वाली आयरलैंड क्रिकेट टीम को सुपर-12 में बने रहने के लिए अपना अगला मैच जीतना बहुत जरूरी है। ऐसे में आयरिश टीम एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग की सलामी जोड़ी से उम्दा पारी की उम्मीद करेगी। हार के बावजूद आयरलैंड बिना बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: बालबर्नी (कप्तान), स्टर्लिंग, टकर (विकेटकीपर), टेक्टर, डॉकरेल, कैंपर, डेलानी, अडायर, सिमी, मैकार्थी और लिटिल।
आयरलैंड का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 13 टी-20 में भिड़ी हैं, जिसमें आयरलैंड ने सात में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा है जबकि दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। वहीं पिछले तीन आपसी भिड़ंत की बात करें तो दो में आयरिश टीम ने जीत दर्ज की है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
स्टर्लिंग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3,011 रन बना लिए हैं और वह विश्व के छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अपने अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे। तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए हैं। वह स्कॉटलैंड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के गेंदबाज मार्क वाट पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। वह विकेट लेने के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी भी करते। हैं
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोर्कन टकर और मैथ्यू क्रॉस। बल्लेबाज: हैरी टेक्टर (कप्तान), रिची बैरिंगटन, जॉर्ज मुन्से, और पॉल स्टर्लिंग (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: माइकल लीस्क और सिमी सिंह। गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, मार्क वाट और जोश डेवी। आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला यह मैच 19 अक्टूबर (बुधवार) को होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।