टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
टी-20 विश्व कप में बुधवार को स्कॉटलैंड के सामने न्यूजीलैंड की कठिन चुनौती रहने वाली है। केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में भारत को हराया है, वह स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड की टीम अपने खेल के सुधार करना चाहेगी। इस मुकाबले का ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।
स्कॉटलैंड के खिलाफ इकलौते मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दर्ज की है जीता
स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सिर्फ एक बार टी-20 विश्व कप 2009 में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें कीवी टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है।
दोनों टीमों से इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2021 में स्कॉटलैंड से रिची बैरिंगटन ने 25.75 की औसत और 130.37 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जोश डेवी ने पांच मैचों में 13.66 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड से डेरिल मिचेल ने दो मैचों में 38 की औसत से 76 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 12.25 की औसत से चार विकेट ले लिए हैं।
बिना बदलाव के उतर सकती है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर इस विश्व कप की अपनी पहली जीत हासिल की थी। गेंदबाजी में इश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की थी। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में डेरिल मिचेल ने 49 रनों की पारी खेली। जीतकर आई हुई कीवी टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: गप्टिल, मिचेल, विलियमसन (कप्तान), नीशम, कॉनवे (विकेटकीपर), फिलिप्स, सेंटनर, मिल्ने, साउथी, सोढ़ी और बोल्ट।
ऐसी हो सकती है स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन
स्कॉटलैंड को अपने पिछले मैच में नामीबिया के खिलाफ चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने उस मैच में खराब प्रदर्शन किया था। नामीबिया के खिलाफ स्कॉटलैंड के नियमित कप्तान काइल कोएट्जर उंगली की चोट के कारण नहीं खेल सके थे। वह अगले मुकाबले में टीम में वापसी कर सकते हैं। संभावित एकादश: मुन्से, क्रॉस (विकेटकीपर), मैकलियोड, बेरिंगटन, कोएट्जर (कप्तान), लीस्क, ग्रीव्स, वाट, डेवी, शरीफ और व्हील।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस और डेवोन कॉनवे। बल्लेबाज: मार्टिन गप्टिल (कप्तान), रिची बैरिंगटन (उपकप्तान), जॉर्ज मुन्से और काइल कोएट्जर। ऑलराउंडर: मिचेल सैंटनर और क्रिस ग्रीव्स। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जोश डेवी और इश सोढ़ी। स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 03 नवंबर (बुधवार) को दुबई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें