Page Loader
टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
28 अक्टूबर को आपस में भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका

टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े

Oct 27, 2021
03:41 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में गुरुवार में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया है। वहीं श्रीलंका ने अपने शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश को शिकस्त दी है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें अपनी-अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। इस मुकाबले का ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों ने आठ-आठ मैच जीते हैं। वहीं टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें कुल तीन बार आपस में भिड़ी है, जिसमें दो बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम कर सका है।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम से डेविड वार्नर सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 24 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 487 रन बनाए हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 14 मैचों में 28.20 की औसत से 282 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में स्टार्क ने 11 मैचों में 20 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका

श्रीलंका से इन खिलाड़ियों ने किया है प्रभावित

श्रीलंका की मौजूदा टीम से टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन कुसल परेरा ने बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों में लगभग 19 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं। वहीं दिनेश चांदीमल ने 12 मैचों में 29 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 136 रन बनाए हैं। पहली बार टी-20 विश्व कप में शिरकत कर रहे महेस तीक्षाना श्रीलंका की मौजूदा टीम से सर्वाधिक (8) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

श्रीलंका

एक बदलाव के उतर सकती है श्रीलंका

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 172 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। उस मैच में श्रीलंका से चरित असलंका और भानुका राजपक्षे ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। गेंदबाजी में एक बदलाव करते हुए बिनुरा फर्नांडो के स्थान पर महेश तीक्षाना की वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: निसानका, परेरा (विकेटकीपर), असलंका, फर्नांडो, राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, चमीरा, जयविक्रमा और कुमारा।

ऑस्ट्रेलिया

बिना बदलाव के उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया है। डेविड वार्नर और आरोन फिंच का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता विषय बना हुआ है। मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने अच्छी बल्लेबाजी की है। वहीं गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने प्रभावित किया है। मिचेल स्टार्क ने भी विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: वार्नर, फिंच (कप्तान), मार्श, मैक्सवेल, स्मिथ, स्टोइनिस, वेड, कमिंस, स्टार्क, जेम्पा और हेजलवुड।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: कुसल परेरा। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (उपकप्तान), आरोन फिंच, भानुका राजपक्षे और चरित असलंका। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मिचेल मार्श और वानिंदु हसरंगा। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, लाहिरू कुमारा और महेश तीक्षाना। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 28 अक्टूबर (गुरुवार) को दुबई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।