LOADING...
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: भारतीय सरजमीं पर बने सबसे छोटे स्कोर, ये टीम 66 रन पर हुई ऑलआउट
न्यूजीलैंड की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड है (तस्वीर: एक्स/ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय: भारतीय सरजमीं पर बने सबसे छोटे स्कोर, ये टीम 66 रन पर हुई ऑलआउट

Aug 25, 2025
01:14 pm

क्या है खबर?

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहां हर कोई चौके-छक्कों की बरसात देखने का आदी है, वहीं कई बार भारतीय सरजमीं पर बल्लेबाज पूरी तरह से लड़खड़ा गएं। कुछ मुकाबलों में विरोधी गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी टीम मामूली स्कोर पर सिमट गई। नतीजा यह हुआ कि टी-20 इतिहास में भारतीय धरती पर सबसे छोटे स्कोर दर्ज हो गए। ऐसे में आइए भारत में बने सबसे छोटे स्कोर पर एक नजर डाल लेते हैं।

#1

न्यूजीलैंड (66 रन) 

इस सूची में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम है। साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अहमदाबाद में कीवी टीम सिर्फ 66 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/4 का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया था। जवाब में 12.1 ओवर में ही पूरी कीवी टीम पवेलियन में थी। हार्दिक पांड्या ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अर्शदीप सिंह, उमर मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट झटके थे।

#2

बांग्लादेश (70 रन) 

दूसरे स्थान पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम है। साल 2016 के टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में वह सिर्फ 70 रन पर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 15.4 ओवर में 70 रन बनाकर पवेलियन में थी। कीवी टीम के लिए ग्रांट इलियट और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड को उस मुकाबले में 75 रनों से जीत मिली थी।

#3

भारत (79 रन) 

भारतीय टीम इस सूची में तीसरे स्थान पर है। साल 2016 में नागपुर में खेले गए टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने उसे सिर्फ 79 रन पर ऑलआउट कर दिया था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत की पूरी टीम 18.1 ओवर में ही पवेलियन में थी। मिचेल सेंटनर ने 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। सोढ़ी ने 4 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए।

#4

श्रीलंका (82 रन) 

श्रीलंका क्रिकेट टीम इस सूची में चौथे स्थान पर है। साल 2016 में भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए मुकाबले में यह टीम सिर्फ 82 रन पर ऑलआउट हो गई थी। रविचंद्रन अश्विन ने घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 8 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। सुरेश रैना के खाते में 2 विकेट आए थे। भारतीय टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 13.5 ओवर में जीत हासिल कर ली थी।