सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: श्रेयस गोपाल ने बड़ौदा के खिलाफ ली हैट्रिक, हार्दिक-क्रुणाल को बनाया शिकार
इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा किया। दिलचस्प रूप से उनकी हैट्रिक में हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के अहम विकेट शामिल रहे। उन्होंने उपयोगी गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट चटकाए। उम्दा गेंदबाजी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने मैच में कुल विकेट हासिल किए।
ऐसी रही गोपाल की गेंदबाजी
बड़ौदा की पारी के 11वें ओवर में गोपाल ने अविश्वसनीय गेंदबाजी की। इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने अपने ओवर की पहली गेंद पर अर्धशतक लगा चुके शाश्वत रावत (63) का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने अगली 2 गेंदों पर क्रमशः हार्दिक (0) और कप्तान क्रुणाल (0) को पवेलियन की राह दिखाई। अपने अगले ओवर में उन्होंने भानु पानिया (42) का अहम विकेट चटकाया। अपने 4 ओवर के कोटे में उन्होंने 19 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की।
IPL 2025 की नीलामी में CSK ने गोपाल को खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में गोपाल को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। वह इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। अपने IPL करियर में उन्होंने अब तक 52 मैचों में 25.94 की औसत के साथ 52 ही विकेट लिए हैं। वह आखिरी बार IPL में 2022 में खेले थे।
ऐसा है गोपाल का टी-20 करियर
अपने टी-20 क्रिकेट करियर में गोपाल ने अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 20 की औसत के साथ 124 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 3 मैचों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में उन्होंने अब तक 6 मैचों में 14 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने सिक्किम क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में 5 विकेट भी चटकाए थे।
बड़ौदा ने 4 विकेट से जीता मैच
इंदौर में खेले गए मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिनव मनोहर के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 169/8 का स्कोर बनाया। जवाब में बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाश्वत ने अर्धशतक लगाकर अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद गोपाल की हैट्रिक के बाद एक समय बड़ौदा ने 117 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा लिए थे। आखिर में शिवालिक शर्मा (22) और विष्णु सोलंकी (28*) ने जीत में अहम भूमिका निभाई।