सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मुंबई ने संभावित टीम का किया ऐलान, पृथ्वी शॉ को मिली जगह
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को हाल ही में रणजी ट्रॉफी की टीम से बाहर किया था। उन्हें फिटनेस (बढ़े हुए वजन) कारणों से तीसरे दौर के मुकाबले के लिए नहीं चुना था। अब उन्हें आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 28 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। वह आखिरी बार टी-20 मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेले थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी जैसे उभरते हुए खिलाड़ी को भी मौका मिला है, जिन्होंने इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए IPL में पदार्पण किया था। इन खिलाड़ियों के चलते मुंबई की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन नजर आ रहा है।
ये है मुंबई की संभावित टीम
मुंबई की संभावित टीम: पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरत, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), साईराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, सागर छाबड़िया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमैर, विनायक भोईर, कृतिक हनागावाड़ी, शशांक अत्तारदे और जुनेद खान।
रणजी ट्रॉफी में निराशाजनक रहा था शॉ का प्रदर्शन
शॉ ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी संस्करण में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले में 7 और 12 रन के स्कोर किए थे। बड़ौदरा में खेले गए मुकाबले में बड़ौदा ने 84 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद शॉ ने महाराष्ट्र के विरुद्ध पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे। ये मैच मुंबई क्रिकेट टीम ने जीता था।
ऐसा रहा है शॉ का टी-20 करियर
शॉ ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में अब तक 108 मैच खेले हैं, जिसमें 25.28 की औसत और 151.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,705 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं।