सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच होगा फाइनल, जानिए जरुरी बातें
साल के पहले घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने राजस्थान को सात विकेट से हराया था। दूसरी तरफ दूसरे सेमीफाइनल में बड़ौदा ने पंजाब को 25 रनों से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। आइए फाइनल के पूरे कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।
शान से फाइनल में पंहुचा बड़ौदा
पहले मैच में उत्तराखंड को पांच रनों से हराने के बाद बड़ौदा ने अपने दूसरे मैच में हिमाचल को चार विकेट से हराया। तीसरे मैच में बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट और चौथे मैच में महाराष्ट्र को 60 रन से हराया। आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में बड़ौदा ने गुजरात को 12 रन से हराकर एलीट ग्रुप-C में टॉप पर रहते हुए नॉकऑउट में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा ने हरियाणा पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
तमिलनाडु ने अजेय रहते हुए फाइनल में बनाई जगह
मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। पहले मैच में झारखंड को 66 रनों से हराने वाली तमिलनाडु ने अपने दूसरे मैच में असम को 10 विकेट से हराया। इसके बाद तीसरे मुकाबले में ओडिशा को 8 विकेट से और चौथे मैच में हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। लीग स्टेज के आखिरी मैच में बंगाल को 8 विकेट से और क्वार्टरफाइनल में हिमाचल को पांच विकेट से हराया था।
इन बल्लेबाजों ने किया है कमाल
तमिलनाडु के एन जगदीशन इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सात मैचों में 87.50 की औसत से 350 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर (333 रन) तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। इस सूची में दूसरे स्थान पर पंजाब के प्रभसिमरन सिंह (341) हैं। हालांकि, पंजाब खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच पाई है।
इन गेंदबाजों पर रहेंगी सबकी निगाहें
तमिलनाडु के स्पिनर मुरुगन अश्विन टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक सात मैचों में 18.10 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। वहीं बड़ौदा की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अतीत सेठ (10) ने लिए हैं। पहले सेमीफाइनल में चार विकेट लेने वाले एम मोहम्मद से तमिलनाडु को उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट बिहार के आशुतोष अमन (16) और मध्य प्रदेश के आवेश खान (14) ने लिए हैं।
कब और कहां देखें मैच?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में रविवार (31 जनवरी) को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से शुरू होगा, जिसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।