Page Loader
सिडनी टेस्ट: जसप्रीत बुमराह को छोड़ना पड़ा मैदान, स्कैन कराने के लिए अस्पताल रवाना
जसप्रीत बुमराह स्कैन के लिए रवाना हुए (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

सिडनी टेस्ट: जसप्रीत बुमराह को छोड़ना पड़ा मैदान, स्कैन कराने के लिए अस्पताल रवाना

Jan 04, 2025
09:08 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी 5वें टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। लंच के बाद के पहले ओवर में वह काफी असहज नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और मेडिकल टीम तत्काल उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले गई। बुमराह की गैर मौजूदगी में अब विराट कोहली मैदान में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

गेंदबाजी

बुमराह ने मैच में की शानदार गेंदबाजी

बुमराह ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कमाल की गेंदबाजी की और 1 विकेट भी चटकाया। हालांकि, लंच के बाद पहले ओवर में उनकी तकलीफ बढ़ गई। ऐसे में उन्होंने कोहली से बात कर मैदान छोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की साइड स्ट्रेन की चोट उभरी है। ऐसे वह तत्काल टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमान उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ स्टेडियम छोड़कर स्कैन कराने के लिए रवाना हो गए। इससे भारतीय दर्शकों की चिंता बढ़ गई।

चोट

चोट ने बुमराह को बार-बार किया है परेशान

बुमराह लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। पिछले साल उन्होंने न्यूजीलैंड में कमर का सफल ऑपरेशन कराया था। उन्हें यह चोट जून 2022 में लगी थी। इसके चलते वह टी-20 विश्व कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसी चोट की वजह से उन्हें लंबे समय के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ा था। ऐसे में अब सभी यही दुआ कर रहे हैं कि स्कैन में बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर न निकले।

इतिहास

बुमराह ने रचा इतिहास

बुमराह के सीरीज में 32* विकेट हो गए हैं। वह विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए किसी 1 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी ने 1977-78 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 23.87 की औसत से 31 विकेट झटके थे। तीसरे स्थान पर भागवत चंद्रशेखर हैं। उन्होंने उसी सीरीज में 5 टेस्ट में 25.14 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए थे।