
IPL 2025: SRH बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रविवार (23 मार्च) को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा।
वहीं, दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा।
पहले मैच में RR नए कप्तान रियान पराग के साथ उतरेगी। SRH टीम की कमान पैट कमिंस संभालते हुए नजर आएंगे।
ऐसे में आइए पहले मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं।
हेड-टू-हेड
SRH का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक SRH का पलड़ा भारी रहा है। RR और SRH के टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 20 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 11 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं और 9 मैच में RR को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों मैच को SRH ने अपने नाम किया था।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है SRH की टीम
SRH की बल्लेबाजी पिछले सीजन की तरह इस बार भी खतरनाक है। टीम के पास अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड जैसे सलामी बल्लेबाज हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं।
अनुभवी पैट कमिंस और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। स्पिन गेंदबाजी SRH की कमजोर कड़ी है जिसे वो बेहतर करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, वियान मुल्डर/कामिंडू मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी और राहुल चाहर।
संभावित एकादश
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RR की टीम
RR के लिए पहले 3 मैच में रियान पराग कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सैमसन सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। टीम का शीर्षक्रम शानदार नजर आ रहा है।
तेज गेंदबाजी की कमान जोफ्रा आर्चर के हाथों में होगी। स्पिन गेंदबाजी की कमान महेश तीक्षाना और वानिंदु हसरंगा के हाथ में होगी।
संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, महेश तीक्षाना/फजलहक फारूकी और संदीप शर्मा।
नजरें
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
हेड ने पिछले 10 मुकाबलों में 186.51 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं। अभिषेक के बल्ले से 210 की स्ट्राइक रेट से 273 रन निकले हैं।
RR के लिए यशस्वी ने पिछले 10 मुकाबलों में 162.43 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं। पराग के बल्ले से पिछले 10 मैच में 289 रन निकले हैं।
कमिंस ने पिछले 10 मैच में 9 विकेट झटके हैं। संदीप के नाम पिछले 8 मैच में 12 विकेट है।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
SRH: सचिन बेबी, वियान मुल्डर, एडम जैम्पा और जीशान अंसारी। RR: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह, तुषार देशपांडे और शुभम दुबे।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, संजू सैमसन और ईशान किशन।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड और यशस्वी जायसवाल।
ऑलराउंडर्स: अभिषेक शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी और रियान पराग (उपकप्तान)।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा।
SRH और RR के बीच होने वाला यह मैच 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।